लुचकि घाट की सड़क गड्ढों में तब्दील : दुर्घटना को दे रहे न्योता, एनएच और ठेकेदार की लापरवाही पड़ रही भारी...

आशीष कुमार गुप्ता/अंबिकापुर-बतौली- अंबिकापुर टू पत्थलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के लुचकि घाट के जर्जर सड़क की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एनएच विभाग की लापरवाही के चलते लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। एनएच विभाग के जिम्मेदार अधिकारी पिछले 7 सालों से लुचकि घाट की जर्जर अवस्था होने के बावजूद उपाय नहीं निकाल रहे। दरअसल, अंबिकापुर टू पत्थलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में हर रोज हजारों वाहनों का आना-जाना होता है। लेकिन कई बार जर्जर सड़क की वजह से सड़क हादसे का सामना करना पड़ता है।
सड़क निर्माण के लिए लाखों रुपये खर्च...फिर क्यों नहीं हो रहा काम
लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी ठेकेदार की लापरवाही से ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है। जबकि एनएच के जिम्मेदार अधिकारी बनती है कि, ठिक ढंग से लुचकि घाट की चढ़ायी के बीच बन रहे गड्ढों को सही किया जाए। इस पूरे मामले की जानकारी होने के बावजूद ना ही जिम्मेदार ठेकेदार और ना ही जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कदम उठा रहे हैं।
खाद्य मंत्री और बड़े अधिकारियों के आश्वासन नाकाम...
बता दें, सूबे के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने ओवरब्रिज निर्माण कार्य और अधूरे सड़क के निर्माण कार्य के लिए जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया था। लेकिन एनएच के आला अधिकारी अभी भी गहरी नींद में सो रहे हैं और ठेकेदार भी इसका लाभ उठाते हुए निर्माण कार्य का सिर्फ कोरम पूरा कर रहे हैं, जिसका खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है। अंबिकापुर से पत्थलगांव तक सड़क निर्माण कार्य में जितने भी पुल -पुलिया का निर्माण हुआ है, उसमें लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी नए पुल में बना गड्ढा बाइक सवारों के लिए काल साबित हो रहा है। जहां कितने ही बाइक सवार गिरकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। लेकिन अब तक इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। अब निर्माण कार्य भगवान भरोसे पर चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS