रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट : सीएम के प्रति गुरुचरण होरा का आभार, कहा- इतिहास लिखने में माहिर हैं सीएम

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 5 मार्च से शुरू हो रहे हैं रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ दूसरे देशों से क्रिकेट के दिग्गज सितारों के पहुंचने का क्रम जारी है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार इतने बड़े स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाएगा। इससे पहले देश के और विदेशों से बड़े खिलाड़ियों का एक साथ राजधानी पहुंचना कभी नहीं हुआ था।
इस ऐतिहासिक क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव एवं रायपुर संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। गुरुचरण सिंह होरा ने इस वैश्विक स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर कहा कि इतिहास बनाना आसान काम नहीं होता लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जैसे कि इतिहास लिखने में महारत हासिल है।
गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि इस रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिए ना केवल प्रदेश बल्कि देश और विश्व भर में एक जागृति आएगी और लोगों का विश्वास बढ़ेगा। CGOA महासचिव होरा ने कहा कि 5 मार्च से शुरू होने वाले इस WORLD CRICKET SERIES को लेकर जो उत्साह नजर आ रहा है, उसे बयान नहीं किया जा सकता।
गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता के लिए यह रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ की मेजबानी में हो रहा है, जिसमें भारत के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट सितारे शिरकत कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS