झमाझम बारिश से बह गई सड़क : गाव वालों का जनजीवन प्रभावित...लंबी दूरी तय करके जा रहे लोग

झमाझम बारिश से बह गई सड़क : गाव वालों का जनजीवन प्रभावित...लंबी दूरी तय करके जा रहे लोग
X
पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही थी और अब 1 दिन से रुक-रुक कर हो रही हैं झमाझम बारिश, जिसकी वजह से कोरबा जिले के ग्रामीण अंचल की एक सड़क बहती हुई नजर आई।...पढ़े पूरी खबर

उमेश यादव/कोरबा- छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही थी और अब 1 दिन से रुक-रुक कर हो रही हैं झमाझम बारिश, जिसकी वजह से कोरबा जिले के ग्रामीण अंचल की एक सड़क बहती हुई नजर आई। तेज बारिश में सड़क का एक हिस्सा बह जाने के कारण लगभग डेढ़ दर्जन गांवों का संपर्क टूट गया। आपको बता दें, पाली विकासखंड के पोड़ी-पाली मार्ग में गुंजन नाला पर बनी हुई अस्थाई सड़क का बड़ा हिस्सा तेज बहाव में बह गया।

दरअसल, यहां पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ, पिछले वर्ष भी यह सड़क तेज बारिश की कारण बहती हुई दिखाई दी थी। सड़क बह जाने के कारण पोड़ी और पाली के बीच आने-जाने में गांव वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संपर्क टूटने की वजह से ग्राम वासियों को लंबी दूरी से अपना रास्ता तय करना पड़ रहा है।


Tags

Next Story