गिरफ्त में लुटेरा: दिन-दहाड़े रिटायर्ड कमर्चारी से ढाई लाख की लूट करने वाले को पुलिस ने 6 घंटे में दबोचा

गिरफ्त में लुटेरा: दिन-दहाड़े रिटायर्ड कमर्चारी से ढाई लाख की लूट करने वाले को पुलिस ने 6 घंटे में दबोचा
X
पुलिस ने नाकेबंदी लगाकर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है, जिसे पेंड्रा रेलवे स्टेशन में ACCU की टीम और पेंड्रा जिला पुलिस की मदद से दोनों पति-पत्नी को ट्रेन से उतारकर गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर…

बिलासपुर। दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दंपत्ति को पुलिस ने 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि शहर में सरकंडा बैंक शाखा से पैसा लेकर घर के लिए निकले रिटायर्ड कर्मी को धक्का देकर स्कूटी सवार पैसे से भरे बैग ले उड़े थे!

कैसे हुई लूट की वारदात

दरअसल बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के कपिल नगर निवासी रिटायर्ड कर्मी शिव कुमार चन्दा करीब ढाई लाख रुपए बैंक से निकालकर घर जा रहें थे। तभी उनको स्कूटी सवार ने धक्का देकर गिरा दिया और हाथ में रखे पैसे से भरे बैग को लेकर भाग खड़े हुए।

जमीन के सौदे में मिला था एडवांस

शिव कुमार चंदा ने बताया कि शादी में लाखों रुपए खर्च हुए थे। उन्ही का कर्ज चुकाने के नाम से मैंने अपनी जमीन को बेचने का सौदा किया जिसके एवज में मुझे करीब ढाई लाख रुपए एडवांस मिला था। देखिए वीडियो...

इस घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और नाकेबंदी लगाकर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी। आखिरकार पेंड्रा रेलवे स्टेशन में ACCU की टीम और पेंड्रा जिला पुलिस की मदद से दोनों पति-पत्नी को ट्रेन से उतारकर गिरफ्तार कर लिया।

Tags

Next Story