उधार की रकम चुकाने बन गए लुटेरे : दिन दहाड़े भरे बाजार महिला का बैग छीनकर भाग निकले दो लुटेरे गिरफ्तार

जगदलपुर। गोल बाजार में हुई लूटपाट की वारदात को बस्तर पुलिस ने सुलझा लिया है। कल बाजार में बाइक सवार 2 लोगों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। लुटेरे एक महिला के बैग में रखे मोबाइल व पैसे को छीनकर भाग गये थे। घटना की रिपोर्ट प्रार्थिया ने कोतवाली में दर्ज कराई थी। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने मामले को सुलझाने मार्गों में लगे सीसीटीवी को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पतासाजी के दौरान 2 संदिग्ध मोटर सायकल शहर में मिले जिन्हें पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की गई। दोनों आरोपी अविनाश श्राफ और उसके नाबालिग साथी ने बताया कि दोनो ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। ऐसा उन्होंने अपने दोस्तों से ली गई उधारी रकम की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण घड़ी में टाइम पूछने के बहाने बैग को छीनकर भागे थे। आरोपियों से नगद और बैग बरामद कर न्यायिक रिमांड पर एक आरोपी को जेल और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS