कट्टे की नोक पर कांग्रेसी नेता के घर डकैती : पत्नी और बहू के सिर पर कट्टा तान पैसे और जेवरात लेकर भागे नकाबपोश ...

सीतापुर। सरगुजा के सरहदी गाँव केरजु में शाम 8 बजे तीन नकाबपोशों ने कट्टे की नोक पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं व्यवसायी सुरेंद्र अग्रवाल के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया है। जिस दौरान यह घटना हुई उस दौरान घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं थे केवल महिलाएं थी। डकैतों ने इस मौके का फायदा उठाया और जबरजस्ती दुकान में घुसकर पहले सुरेंद्र अग्रवाल की पत्नी के सिर पर कट्टा अड़ा दिया इसके बाद उनके गले से सोने की चैन एवं कान की बाली लूटीकर उन्हें अंदर लेकर गया। जहाँ डकैतों ने हथियार के दम पर उनकी बहू के गले से सोने की चैन एवं कान की बाली एवं 50 हजार नगदी से ज्यादा की लूटकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस पूरे वारदात के दौरान दो युवक लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे। वही बाइक सवार तीसरा व्यक्ति बाहर पहरा दे रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक बाहर निकले और बाइक में सवार होकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है। सूचना के बाद मौके पर पहुँची कांसाबेल एवं सीतापुर की पुलिस मामले की जांच कर पता लगा रही है, कि आखिर कौन थे वो चोर।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS