चाकू की नोक पर लूटपाट : ड्यूटी से लौट रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिए पैसा, चाकू से किया वार, फिर ग्रामीणों ने बदमाश का क्या हाल किया पढ़िए...

धरसींवा। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के धरसींवा विकासखंड में एक युवक को चाकू से डरा-धमका कर लूटपाट की। इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन फिर भी ग्रामीण डरे हुए है। बताया जा रहा है कि वह उस समय ड्यूटी कर घर जा रहा था। इसी समय छपोरा नहर पुलिया के पास बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया।
मारपीट कर लूट लिए पैसे
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात को छपोरा में रहने वाला दीपक धीवर ड्यूटी कर घर जा रहा था। इसी समय वह घटना का शिकार हो गया। छपोरा नहर पुलिया पर एक बाइक में सवार दो युवकों में से एक दीप बैरागी रास्ता रोककर दीपक धीवर को गाली देने लगा। इसके बाद उससे मारपीट कर पैसे लूट लिए। जब मोबाइल लूट रहा था तो दीपक उसे रोकने लगा। गुस्से में आकर आरोपी ने दीपक धीवर के ऊपर पर चाकू से वार किया। इससे उसकी बायीं भुजा पर चोट आई।
ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर की धुनाई
ग्रामीणों ने दीपक की अवाज सुनकर दीप बैरागी को पकड़कर जमकर धुनाई की। इसके बाद आरोपी को विधानसभा पुलिस के हवाले कर दिया। जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव का कहना है कि सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र, धनेली, सांकरा के ग्रामीण क्षेत्रों में कबाड़ का अवैध कारोबार निरन्तर फल फूल रहा है। क्षेत्र का छपोरा ग्राम नशे का अड्डा बन गया है। नशे के चलते अपराध बढ़ गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS