पेट्रोल पंप पर लूट : पेट्रोल भरवाने आए बाइक सवारों से बदमाशों ने चाकू की नोक पर पैसे और मोबाइल छीनकर भागे

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पेट्रोल पंप पर बाइक सवारों से लूटपाट और मारपीट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों बदमाशों ने युवक के गले पर चाकू अड़ा दिया और फिर मोबाइल और पैसा छीनकर भाग गए थे। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
चाकू की नोक पर मोबाइल और पैसे लूटकर भागे बदमाश
पुलिस ने बताया कि तखतपुर क्षेत्र के जोरापारा-मोछ निवासी सुजीत कुमार गेंदले ड्राइवर है। सोमवार रात करीब 8 बजे सुजीत अपने कजिन सुनील के साथ बाइक में पेट्रोल भराने के लिए तोरवा स्थित गगन फ्यूल्स गया था। इस दौरान वहां बाइक सवार 3 युवक आए। युवकों ने बिना कारण गालियां देते हुए सुजीत के हाथ से मोबाइल छीन लिया। सुनील ने इसका विरोध करते हुए मोबाइल वापस मांगा तो बाइक सवार बदमाशों ने चाकू निकाल लिया। फिर चाकू उनके गले पर अड़ा कर दोनों भाई को धमकाते हुए रुपए मांगने लगे। इसके बाद बदमाशों ने दोनों से मारपीट कर मोबाइल और 500 रुपए लूटकर भाग गए।
घटना सीसीटीवी में कैद
इस घटना की शिकायत सुजीत ने तोरवा थाने में की। पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर पेट्रोल पंप कर्मियों से पूछताछ की और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला। फुटेज में युवकों की हरकतें कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने उनकी पहचान कर तलाश शुरू की और कार्रवाई कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में 19 वर्षीय अभय सिंह नेताम, 20 वर्षीय अब्दुल मुजाहिद निवासी गणेशनगर चुचुहियापारा और 20 वर्षीय रामू यादव निवासी सिरगिट्टी के नजरलालपारा के हैं। देखिए वीडियो-

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS