गैंग बनाकर लूटपाट : अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन बदमाश, दो पिस्टल, 1 कट्टा, एक चाकू, 4 मोबाइल, नकदी के साथ धरे गए

गैंग बनाकर लूटपाट : अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन बदमाश, दो पिस्टल, 1 कट्टा, एक चाकू, 4 मोबाइल, नकदी के साथ धरे गए
X
4 जून को इन आरोपियों ने थाना सरिया क्षेत्र के अंतर्गत हर्ष मिनरल्स (क्रशर) कटंगपाली के ऑफिस में घुसकर मुंशी को धमकी देकर मोबाइल औऱ 3 हजार नगदी लूट कर भाग गए थे।

रायगढ़। ऑफिस में घुसकर लूटपाट कर मारपीट करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। ये बदमाश ओडिशा के बताए जा रहे है। गिरफ्तार आरोपियों ने हर्ष मिनरल्स कटंगपाली क्रशर में लूटपाट करना कबूल किया है। इन आरोपियों से दो पिस्टल, दो मैगजीन, पांच जिंदा और एक खाली कारतूस, एक कट्टा, एक चाकू, 4 मोबाइल, नकदी रकम, यामाहा बाइक जब्त किया गया है।

मिली जानकारी के मुतबाकि, 4 जून को इन आरोपियों ने थाना सरिया क्षेत्र के अंतर्गत हर्ष मिनरल्स (क्रशर) कटंगपाली के ऑफिस में घुसकर मुंशी को धमकी देकर मोबाइल औऱ 3 हजार नगदी लूट कर भाग गए थे। जिसकी शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जिसके बाद मामले में 9 जून को नवापारा बस स्टैंड के पास तीन संदिग्ध युवकों के यामाहा मोटरसाइकिल एफजेडएस में हथियार लहरा कर लोगों को डराने, दहशत फैलाने भय का माहौल पैदा करने की सूचना दिया गया। जिसके बैद पुलसि ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags

Next Story