सराफा व्यापारी से लूट : शिकायत के बाद भी दूसरे दिन तक कोई FIR नहीं, विधायक के फोन के बाद एक्शन मोड में आई पुलिस...

सराफा व्यापारी से लूट : शिकायत के बाद भी दूसरे दिन तक कोई FIR नहीं, विधायक के फोन के बाद एक्शन मोड में आई पुलिस...
X
यामन सोनी और उनकी बड़ी बहन दुकान बंद कर वापस घर आ रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार 3 युवकों ने कुछ दूर तक उनका पीछा किया, फिर रोहरा हाई स्कूल के पास गाड़ी सामने अड़ाकर कट्टे की नोक पर सोना-चांदी और नगदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। शिकायत के बाद भी पुलिस का नो एक्शन... पढ़िये पूरी खबर-

भाटापारा। भाटापारा के ग्रामीण क्षेत्रों में आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामले में ग्राम रोहरा के हाई स्कूल के पास सराफा व्यापारी के सिर पर कट्टा अड़ाकर तीन लाख नगदी के साथ सोना, चांदी लुटेरे ले उड़े। मामले की शिकायत के बाद भी पुलिस ने दोपहर तक कोई FIR फाइल नहीं की थी। मामले की शिकायत भाटापारा विधायक से करने के बाद FIR की गई।

दरअसल, भाटापारा के यामन सोनी ग्राम रोहरा में सोना-चांदी का व्यापार करते हैं, बीती रात करीब 7 बजे यामन सोनी और उनकी बड़ी बहन दुकान बंद कर वापस घर आ रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार 3 युवकों ने कुछ दूर तक उनका पीछा किया, फिर रोहरा हाई स्कूल के पास गाड़ी सामने अड़ाकर कट्टे की नोक पर सोना-चांदी और नगदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी यमन सोनी ने अपने परिजनो को दी तथा ग्रामीण थाना पहुंचकर शिकात दर्ज कराई।

शिकायत के बाद भी FIR नहीं

प्रार्थी के पिता ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस से रात में ही की गई, लेकिन दूसरे दिन दोपहर तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई शुरू नहीं की, इसके बाद इस बात की जानकारी भाटापारा विधायक को दी गई, जिसके बाद विधायक ने ग्रामीण थाने में फोन किया, तब जाकर मामले में FIR की प्रक्रिया शरू की गई।

Tags

Next Story