STF जवान से लूट, साइबर सेल की मदद से उड़ीसा से आरोपी गिरफ्तार

सुकमा। जिला मुख्यालय के बैंक से पैसा निकाल के जाते हुए एसटीएफ के जवान से पैसे लूटने वालों को पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि पुलिस लाईन के रास्ते में घटना के ठीक बाद जवानों ने लुटेरों का पीछा भी किया लेकिन चोर भागने में कामयाब रहे थे। आख़िरकार आरोपी साइबर सेल की मदद से पकड़े गए। इसकी शिकायत सुकमा के कोतवाली थाने में कराई गई है।
घटना के बाद एसपी शलभ सिन्हा ने एक टीम गठित की और सायबर सेल के माध्यम से टीम ने 12 घंटे के भीतर सीमावर्ती प्रदेश उड़ीसा में जाकर दोनो आरोपियों को पैसे समेत पकड़ लिया। और अंतर्राज्जीय गिरोह का पर्दाफाश किया। एसपी शलभ सिन्हा ने टीम की कार्रवाई की तारीफ की और जिलेवासियों से अपील की दुकान व घरों के सामने सीसीटीवी जरूर लगायें।
एसपी शलभ सिन्हा ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि कल जिला मुख्यालय के एसीबाई से दो एसटीएफ के जवान 2 लाख लेकर पुलिस लाइन की और जा रहे थे। तभी पीछा करते हुए दो आज्ञात व्यक्तियों ने लूट का अंजाम देते हुए दो लाख लेकर भाग गए। उसके बाद इसकी शिकायत कोतवाली सुकमा में की गई। उसके बाद तत्काल पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों के बारे में बैक व प्रत्यक्षदर्शीयों से जानकारी जुटाई। वहीं आरोपियों के भागने की जानकारी मिली। उसके बाद पुलिस को पता चला कि सीमावर्ती प्रदेश उड़ीसा के मलकानगिरी जिले के बालीमेला थानाक्षेत्र के चित्तापारी गांव में आरोपियों का होना ज्ञात हुआ।
पुलिस की एक टीम ने वहां पर घेराबंदी कर आरोपी कार्तिक दास पिता मेघा दास व आउर काली पिता आउर भागीरथी दोनो गंजाम जिले के रहने वाले हैं। दोनों के पास से दो लाख बरामद किए गए। उसके बाद दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। वहीं नवपदस्थ एसपी केएल ध्रुव एएसपी सुनील शर्मा एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी प्रेसवार्ता में मौजूद थे।
पुलिस की मानें तो चोरी के बाद व पहले आरोपी मोबाईल में बात करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए, जिसके बाद पुलिस ने संबधित मोबाइल टावर के माध्यम से तकनीकि उपकरणों की मदद से पता लगाया कि उस वक्त फोन पर कहा बात हो रही थी और किस नंबर से बात हो रही थी। जिसके बाद पुलिस को आरोपियों के नम्बर मिल गए। उसके बाद पुलिस ने फोन नम्बर की मदद से आरोपियों को ट्रेस करना शुरू कर दिया और 12 घंटे के भीतर आरोपियों तक पुलिस पहुंच गई।
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी उड़ीसा के थाना आस्का गंजाम जिले के रहने वाले हैं। वो इलाका उठाईगिरी के नाम से प्रसिद्ध है क्योंकि इससे पहले भी प्रदेश में चोरी हुई जिसके उस इलाके का जिक्र है। वहीं पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और भी जानकारी मिल सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS