राजधानी में दिन दहाड़े लूट : हथियार दिखाकर कैशियर को बीच सड़क पर रोका और 10 लाख रुपए लूट लिए...

रायपुर। राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े हथियार दिखाकर प्रॉपर्टी डीलर के कैशियर को बीच सड़क में रोककर बाइक सवार बदमाशों ने 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। लूटपाट की वारदात सोमवार दोपहर करीब 1 से डेढ़ बजे के बीच हुई है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस ने 3 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया और जांच में जुट गई है। मामला गंज थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर प्रॉपटी डीलर का कैशियर आकाश यादव अपने घर से 10 लाख रुपए नगदी लेकर रजिस्ट्री ऑफिस जा रहा था। इस दौरान चूना भट्टी एक्सप्रेस-वे के नीचे बाइक सवार 3 अज्ञात लुटेरों ने प्रार्थी को रोककर मारपीट करते हुए हथियार दिखाकर डिग्गी में रखें 10 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। एंटी क्राइम यूनिट के प्रभारी गिरीश तिवारी ने बताया कि प्रार्थी आकाश यादव की शिकायत पर शहर के सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकेबंदी कर जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS