सवारी ढोने की आड़ में लूट : आटो चालक ने दोस्त के साथ मिलकर राड से मारकर लूटा... दोनों पकड़े गए

सवारी ढोने की आड़ में लूट : आटो चालक ने दोस्त के साथ मिलकर राड से मारकर लूटा... दोनों पकड़े गए
X
प्रार्थी सरसींवा से गिधौरी तक के लिए ऑटो में बैठ गया। प्रार्थी के बैग में लैपटॉप और मोबाइलों को देख कर आरोपियों की नियत डगमगा गई और दुम्हानी गांव के सुनसान रास्ते में क्या किया...पढ़िए पूरी खबर...

प्रिंस करन साहू/बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ पुलिस ने क्षेत्र में हुए लूट की घटना को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल एक ऑटो चालक अपने एक अन्य साथी के साथ ऑटो में सवार सवारी के सिर पर जेक रॉड से हमला कर सवारी का मोबाइल, लैपटॉप, नगदी रकम समेत अन्य सामानों को लूट कर फरार हो गया था। घटना में दोनों आरोपियों विनीत गिरि और दीपक यादव को संतोषी नगर रायपुर से बिलाईगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूट के सभी सामान और नकदी रकम बरामद कर लिया है।

दोनों आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, बिलाईगढ़ क्षेत्र में एक ऑटो चालक विनीत गिरी अपने साथी दीपक यादव संतोषी नगर रायपुर निवासी के साथ प्रार्थी शशि मिश्रा जो की बिलासपुर में अनमोल बिस्किट कंपनी के कर्मचारी है के साथ मारपीट कर उसके पास रखे लैपटॉप, 4 मोबाइल, 4000 नगदी रकम समेत अन्य सामान लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद प्रार्थी घबराए हुए बिलाईगढ़ थाना पहुंचा और इस पूरे घटना के बारे में जानकारी देते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके बाद बिलाईगढ़ पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई। तीन से चार दिन तक बिलाईगढ़ पुलिस सीसीटीवी के आधार पर ऑटो के बारे में जानकारी ले रही थी। जैसे ही पता चला कि आरोपी रायपुर में है, इसके बाद बिलाईगढ़ पुलिस आरोपियों के ठिकानों पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

सुनसान रास्ते में सवारी पर किया हमला

बिलाईगढ़ थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि, ऑटो चालक विनीत गिरी और उसका साथी दीपक यादव 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद होने के कारण सरसींवा की ओर रायपुर से सवारी को छोड़ने आया था। इसी दौरान प्रार्थी भी बसना गया हुआ था और बस की तलाश में सरसींवा में खड़ा था। मगर बस नहीं आ रही थी तभी पता चला कि यह ऑटो रायपुर जा रहा है, तब प्रार्थी सरसींवा से गिधौरी तक के लिए ऑटो में बैठ गया। प्रार्थी के बैग में लैपटॉप और मोबाइलों को देख कर आरोपियों की नियत डगमगा गई और दुम्हानी गांव के सुनसान रास्ते में पीड़ित के सिर पर हमला कर आरोपियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया, फिर फरार हो गए।

Tags

Next Story