शराब दुकान लूटने पहुंचे नकाबपोश बदमाश खाली पेटी ले भागे: रुपयों से भरी पेटी छोड़ गए डोंगरगढ़ क्षेत्र में वारदात, लुटेरों ने गार्डों को रॉड-तलवार से मारा

राजनांदगांव। राजनांदगांव के डोंगरगढ़ क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने 3 गार्डों से मारपीट कर शराब दुकान में लूट की। बदमाश अपने साथ कैश पेटी ले गए, लेकिन उसमें कैश था ही नहीं। सुबह से पुलिस जिसे 20 लाख रुपए की लूट मान रही थी, वह हो ही नहीं पाई थी। दोपहर को जब आबकारी विभाग के अफसर पहुंचे और वहां पड़ी दूसरी कैश पेटी गैस कटर से काटी गई तो उसमें से रुपए बरामद हो गए। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
डोंगरगढ़ के करीब बेलगांव में स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में देर रात करीब 2 बजे कार सवार 7-8 नकाबपोश बदमाश पहुंचे। आते ही बदमाशों ने नाइट ड्यूटी में तैनात गार्डों से मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने तीनों को लोहे की राड, तलवार और शराब की बोतलों से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसके बाद सब्बल से दुकान के शटर में लगा ताला तोड़ अंदर घुस गए। वहां लॉकर रूम का ताला तोड़ा और कैश पेटी उठाकर अपने साथ ले गए। दुकान के गार्डों ने बताया कि बदमाशों ने संभलने का भी मौका नहीं दिया। आते ही मारना शुरू कर दिया। लुटेरों ने उनके मोबाइल भी छीन लिए। इसके बाद कपड़े उतरवाकर दुकान के अंदर किया और शटर गिरा कर भाग गए। उनके कपड़े उतरवाकर भी पीटा गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई है और दुकान को सील कर दिया गया है। दुकान के CCTV तोड़े जाने से पुलिस आसपास और रास्ते में लगे कैमरों से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दो दिन का कैश था दुकान में, छुट्टी के कारण नहीं हुआ जमा
मिली जानकारी के मुताबिक दुकान में दो दिन की बिक्री का कैश रखा था। शुक्रवार को दशहरा की छुट्टी होने के कारण उसे बैंक में जमा नहीं किया जा सका था। बिक्री के करीब 20 लाख रुपए शराब दुकान के लॉकर में रखे गए थे। वहां दो पेटी थी, एक में कैश था। बदमाश खाली पेटी को फेंक गए। तीनों घायल गार्ड को डायल 112 से इलाज के लिए डोंगरगढ़ हॉस्पिटल लाया गया है। पुलिस लुटेरों के जल्द पकड़े जाने का दावा कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS