चावल पर डाका : दुकानदारों और जनप्रतिनिधियों की हेरा-फेरी, ग्रामीणों को कर रहे गुमराह...

भैयाथान। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के तहत 5 किलो चावल मिलने वालों का उचित मूल्य दुकानदारों ने गमन कर दिया। सूरजपुर जिले के अंतर्गत तीन विकास खंडों में पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत माह अप्रैल का अतिरिक्त चावल माह मई के साथ आवंटित दिया गया था। लेकिन उचित मूल्य के दुकानदारों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा बड़े पैमाने पर चावल का हेरा-फेरी किया गया है।
जनपद पंचायत प्रतापपुर और जनपद पंचायत भैयाथान एवं जनपद पंचायत ओढ़गी के सैकड़ों संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान से हितग्राहियों को आवंटित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दिए जाने वाले 5 किलो प्रति हितग्राही कार्ड में अतिरिक्त चावल का वितरण नहीं दिया गया है। केवल राज्य सरकार ने वितरित किए जाने वाले चावल को ही वितरण किया दया है। जबकि केंद्र सरकार को अप्रैल का अतिरिक्त चावल मई माह के साथ दिया गया था। जो माह मई में प्राथमिकता कार्ड धारियों को तीन सदस्य वाले को 35 किलो के जगह 50 किलो देना था। अंतोदय कार्ड धारियों को 3 सदस्य होने पर 65 किलो मिलना था। लेकिन 45 किलो ही राशन दिया गया है, जबकि बीपीएल कार्ड धारियों को 4 सदस्य का 60 किलो के बजाय 40 किलो और 5 सदस्य होने पर 50 किलो की वजह 50 किलो ही राशन दिया गया है जबकि इसके लिए केंद्र सरकार ने पहले ही दुकान संचालक को पर्याप्त मात्रा में राशन का आवंटन किया जा चुका था जिसके बावजूद गरीब लोगों के राशन का कालाबाजारी शासकीय उचित मूल्य दुकानदारों ने जमकर किया है।
राशन दुकानदार ने कार्ड में मई का एंट्री भी नहीं की गई। ग्रामीणों ने राशन कार्ड दिखाया जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है। राशन दुकान संचालन द्वारा केवल राज्य शासन ने वितरित किए जाने वाले चावल का वितरण किया है। केंद्र सरकार से आवंटित चावल का उल्लेख नहीं किया मशीन द्वारा अंगूठा लगाने के बाद निकलने वाले रसीद पर्ची किसी भी हितग्राही को नहीं दिया गया। ग्रामीणों के रसीद मांगने पर दुकान संचालन ने नेटवर्क समस्या बता कर मनमाना कर देते हैं और कई दुकानदारों ने मार्च-अप्रैल का शक्कर वचना भी वितरण नहीं किया। इसमें ग्रामीण में काफी आक्रोश है मनमानी पूर्वक राशन वितरण करने वाले दुकानदारों पर जांच कर उचित करवाई की मांग की है। इस संबंध में फूड स्पेक्टर संदीप भगत ने कहा है कि जिस दुकानदारों ने गड़बड़ी किया होगा उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS