रेल लाइन पर भरभराकर गिरी चट्टान : लैंडस्लाइड के चलते ट्रेनें रद्द, बड़ा हादसा होते-होते बचा...

रेल लाइन पर भरभराकर गिरी चट्टान : लैंडस्लाइड के चलते ट्रेनें रद्द, बड़ा हादसा होते-होते बचा...
X
केके रेल लाइन पर बारिश और तूफान की वजह से भरभराकर चट्टान गिरा है। यह हादसा केके रेल लाइन के अरकू रेल सेक्शन के नजदीक हुआ है। भारी-भरकम चट्टान रेल मार्ग पर गिरने से इस रूट पर चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के परिचालन को रद्द कर दिया गया है।...पढ़े पूरी खबर

जीवानंद हलधर/जगदलपुर- छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में केके रेल लाइन पर बारिश और तूफान की वजह से भरभराकर चट्टान गिरा है। यह हादसा केके रेल लाइन के अरकू रेल सेक्शन के नजदीक हुआ है। भारी-भरकम चट्टान रेल मार्ग पर गिरने से इस रूट पर चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के परिचालन को रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, चिमड़ीपल्ली और बोर्रागुहालु रेलवे स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ है। लैंडस्लाइड होने की वजह से मार्ग बहाली यानी फिर से ट्रेनों को शुरू करने में 24 घंटे का वक्त लग सकता है। गनीमत है कि, इस घटना के वक्त वहां से कोई भी ट्रेन नहीं गुजर रही थी। इसलिए बड़ा हादसे होने से बच गया। हालांकि प्रशासन ने एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को रवाना कर दिया है।

रेस्क्यू टीम रेलमार्ग को बहाल करने पहुंची...

सोमवार शाम करीब 6.30 बजे लैंडस्लाइड हुआ है। जिसके बाद सूचना मिलने पर मालगाड़ी और नाईट एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को रद्द कर दिया गया। मंगलवार सुबह विशाखापट्टनम रेल मंडल से रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना किया गया और यह टीम लगातार रेलवे ट्रैक से चट्टान को हटाने का प्रयास कर रही है।

Tags

Next Story