पटरी पर गिरी चट्टानें : घंटों बाधित रहा जगदलपुर से भुवनेश्वर रेल लाइन, जंगल में फंसी रही यात्री ट्रेन...

पटरी पर गिरी चट्टानें : घंटों बाधित रहा जगदलपुर से भुवनेश्वर रेल लाइन, जंगल में फंसी रही यात्री ट्रेन...
X
2 घंटे तक ओडिशा और भुवनेश्वर को जोड़ने वाला रेल मार्ग बाधित रहा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मार्ग में हो रुकावट रही, चट्टान को हटाने के लिए करना पड़ा काफी मशक्कतो का सामना रुकावट

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भारी बारिश के चलते केके रेलमार्ग पर रविवार को लैंड स्लाइडिंग होने से मल्लिगुड़ा के पास चट्टान गिर पड़ी। जिसकी वजह से लगभग 2 घंटे तक ओडिशा और भुवनेश्वर को जोड़ने वाला रेल मार्ग बाधित रहा। चट्टान गिरने की वजह से करीब 2 घंटे तक जगदलपुर से भुवनेश्वर तक चलने वाली एक्सप्रेस जंगल के बीच में फंस गई। जानकारी मिलते ही रेलवे का स्टाफ पहुंच गया। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि, मार्ग में रूकावट हो रही चट्टान को हटाने के काफी मशक्कतो का सामना करना पड़ा। जिसके चलते भुवनेश्वर से जगदलपुर आ रही हीराखंड एक्सप्रेस अपने समय से देर रही है। लैंड स्लाइड होने की वजह हीराखंड के अलावा दूसरी ट्रेनें भी नहीं चल रही हैं। जिसकी जानकारी रेलवे अधिकारियों द्वारा मिलती रहेंगी।

Tags

Next Story