रोजगार सहायक ने एम्स बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी, जांच में जुटी पुलिस

रोजगार सहायक ने एम्स बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी, जांच में जुटी पुलिस
X
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक रोजगार सहायक ने एम्स बिल्डिंग के दूसरे माले से कूदकर जान दे दी है। रोजगार सहायक को बुखार के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। कोरोना से हो रही लगातार मौतों के इस दौर में एम्स रायपुर से एक खबर आई है कि Aiims Raipur की बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर से कूदकर एक मरीज ने जान दे दी है। यह घटना बीती रात लगभग 2:30 बजे की बताई जा रही है।

जानकारी मिली है कि रोजगार सहायक दिलीप कुमार (26 वर्ष) को बुखार की तकलीफ होने के कारण एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार की पोस्टिंग बलौदा बाजार जिले में है। बीती रात दिलीप कुमार ने एम्स रायपुर की बिल्डिंग के दूसरे माले से कूदकर जान दे दी। दिलीप कुमार को यहां 26 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। इस घटना की सूचना आमानाका थाने को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इससे पहले भी एम्स बिल्डिंग से कूदकर जान देने की घटनाएं हो चुकी हैं।

Tags

Next Story