रोका-छेंका योजना हुई फेल : सड़कों पर ही आराम फरमा रहे मवेशी, जनता हो रही परेशान... अधिकारियों को पता ही नहीं

गंडई। छत्तीसगढ़ के गंडई-पंडरिया नगर में इन दिनों सड़कों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा खुलेआम देखा जा सकता है। सरकार ने इसी को देखते हुए रेखा-छेका योजना का शुभारंभ किया था, जो तकरीबन अब फेल होते दिखाई पड़ रही है। आवारा मवेशी ग्राम, सड़क हर जगह आसानी से बैठे देखे जा सकते हैं, जिसे देखकर यही लगता है कि, अब यह योजना सिर्फ कागजों और आकड़ों तक ही सिमित होकर रह गयी है। मवेशियों का बीच सड़को पर बैठे रहने के कारण न सिर्फ बड़े हादसों का खतरा बना हुवा है बल्कि आने जाने वाले राहगीरों को भी इससे लगातार परेशानी होंते नजर आ रहा।
ना गौठान दिख रहे, ना ही हैं कांजी हाउस
गंडई शहर के अंदर कही पर भी स्थाई रूप से राज्य सरकार का गौठान देखने को नहीं मिल रहा है और ना ही कही पर कांजी हाउस है. जहां सड़को पर घूम रहे इन मवेशियों को सुरक्षित रखा जा सके। हाल की स्थिति में ये मवेशी भगवान भरोसे ही चल रहे है। मवेशी मालिकों को भी गऊ माता से कोई मतलब नही है वो सिर्फ उनके दूध और गोबर से मतलब रखते है बाकी समय मवेशियों को खुला छोड़ देते है जिसकी वजह से मवेशी बड़ी संख्या में सड़कों पर नजर आ रहे है।
पार्षद ने लगाया कर्मचारियों पर आरोप
स्यामपाल ताम्रकार पार्षद गंडई का कहना है कि जिस प्रकार राज्य सरकार द्वारा गौठान रेका छोका गोबर खरीदी पर करोड़ो रूपये खर्च किया जा रहा है उसके हिसाब आज सड़को पर एक भी मवेशी नजर नही आना चाहिए मगर आज सड़को पर मवेशियों का जमावड़ा होने की वजह से लोगों का सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। जिससे यह तो स्पष्ठ है कि यह योजना फेल हो गया है अधिकारी कर्मचारी ऑफिस में कुर्सी तक शिमित है। उनको शहर की समस्या से कोई लेना देना नही है।
अधिकारी ने कहा- रिकॉर्ड में दो है, लेकिन मैंने देखा नहीं है
नगर पंचायत गंडई अधिकारी गिरीश साहू का कहना है कि, रिकॉर्ड पर दो कांजी हाउस दर्शाया गया है, बाकी कौन सा कहा हैं... देखा नही हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि, गौठान भूमि के सम्बंध में प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल अधिपत्र में भूमि नही दिया गया है और अब कहा गया है कि वो सब की जरूरत नही है जहां सुरक्षित जगह हो वहां निर्माण चालू करने बोला गया है। सड़कों पर बैठे मवेशियों को रेका-छोका अभियान के तहत मवेशियों को सड़को से हटाने के लिए मेरे द्वारा नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों को आदेशित कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS