चलती स्कूटी में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का रोमांस : दोस्त चला रहा था गाड़ी, लिपटे हुए थे दोनों.. पुलिस ने ठोंका साढ़े 12 हजार का जुर्माना

चलती स्कूटी में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का रोमांस : दोस्त चला रहा था गाड़ी, लिपटे हुए थे दोनों.. पुलिस ने ठोंका साढ़े 12 हजार का जुर्माना
X
एक कपल चलती स्कूटी में एक दूसरे को गले लगाए घूम रहा था। स्कूटी में इनका एक और दोस्त भी सवार था जो गाड़ी को चला रहा था। पीछे गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड... पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क पर चलती गाड़ी में कपल को रोमांस करना महंगा पड़ गया। कपल के रोमांस करते किसी ने वीडियो बना लिया और ट्रैफिक पुलिस से इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस ने दो युवकों को ट्रैफिक थाने बुलाकर भारी-भरकम जुर्माना ठोका। साथ ही इनके परिजनों को भी पुलिस ने इनकी हरकतों की जानकारी दी। इसके बाद इनका एक वीडियो बनाया गया। इसमें ये दोनों युवक कह रहे हैं कि हमने जो हरकत की ऐसी गलती न करें, ये सड़क पर जानलेवा साबित हो सकता है।

दरअसल, एक कपल चलती स्कूटी में एक दूसरे को गले लगाए घूम रहा था। स्कूटी में इनका एक और दोस्त भी सवार था जो गाड़ी को चला रहा था। पीछे गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड साथ मिलकर बैठे थे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर रायपुर की ट्रैफिक पुलिस से शिकायत कर दी। इस वीडियो के मिलते ही पुलिस हरकत में आई और गाड़ी के नंबर के आधार पर युवकों का पता लगाया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

रायपुर ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि, दोपहिया वाहन में सवार एक महिला सहित तीन व्यक्ति, अशोभनीय तरीके से सवार होकर सड़क पर जा रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 12,500 रुपए का जुर्माना किया गया।

SSP ने दिए कार्रवाई के निर्देश

वहीं, रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने ऐसे मामलों में फौरन कार्रवाई करने और अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। पिछले 2 दिनों से मॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलेट बाइक्स पर भी कार्रवाई की गई। 265 से अधिक बुलेट वाहनों के चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Tags

Next Story