पत्रकारिता के क्षेत्र में लहराया परचम: रोशन को मिली बड़ी सफलता, पीएचडी के लिए हुआ चयन...अब यहां से करेंगे शोध पूरा

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्र रोशन कुमार को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी गुरु घासीदास, बिलासपुर के तरफ से आयोजित प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर पीएचडी के लिए अपना नाम दर्ज कराया है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने 18 अप्रैल को पीएचडी की प्रवेश परिक्षा का रिजल्ट निकाला था। तब उनका इस लिस्ट में नाम जारी किया गया है।

बता दें, रोशन कुमार कोरबा जिले के रहने वाले हैं और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना शोध कार्य पूरा करने की तैयारी में है। इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए रोशन कुमार का कहना है कि उन्हें डॉ. आशुतोष मंडावी, चैताली पांडेय और एसोसिएट प्रोफेसर शैलेंद्र खंडेलवाल का मार्गदर्शन मिला था। जिसके चलते वे सफलता को हासिल कर पाए है। उनके इस सफलता में मात-पिता और गुरुजनों का विशेष योगदान रहा है। पत्रकारिता के क्षेत्र में पीएचडी पूरी करने के बाद वे प्रोफेसर बनने के सपने को भी पूरा करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS