ठंडे बस्ते में रावघाट रेल परियोजना : लोगों में बढ़ी नाराजगी, आंदोलन की तैयारी में चेंबर ऑफ कॉमर्स और सामाजिक संगठन

जीवानंद हलधर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर रेल मंडल की ओर से बरती जा रही उदासीनता से लोगों में नाराजगी बढ़ने लगी है। रावघाट जगदलपुर रेल मार्ग को जल्द पूरा करने और रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग करते हुए बस्तर में बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ अन्य सामाजिक संगठनों ने रेल आंदोलन किया था। इसके बाद रेल मंडल ने यहां रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर जल्द कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। रेल मंडल की उदासीनता के बाद एक बार फिर बस्तर में बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ अन्य सामाजिक संगठन रेलवे के खिलाफ मुहिम छेड़ने सक्रिय होने लगे हैं।
आंदोलन की तैयारी
उल्लेखनीय है कि शनिवार को जगदलपुर स्थित बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों की बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही रेल आंदोलन से जुड़े लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल बस्तर कलेक्टर से मुलाकात करेगा। साथ ही एक बार फिर रेल सुविधाओं को लेकर आंदोलन शुरू करने पर विचार करने की बात कही गई है।
रेल मार्ग पूरा करने लंबे समय से हो रही मांग
गौरतलब है कि बस्तर को सीधे राजधानी से जोड़ने के लिए रामघाट जगदलपुर रेल मार्ग को पूरा करने की मांग लंबे समय से रही है। एक दशक से रावघाट जगदलपुर सेकंड फेस की रेल लाइन निर्माण का काम अधूरा पड़ा हुआ है। मांगों को लेकर अंतागढ़ से जगदलपुर तक 144 किलोमीटर की पदयात्रा अप्रैल माह में रेल आंदोलन से जोड़े लोगों ने की थी। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS