Raipur News: आरपीएफ ने टिकट दलालों पर कसा शिकंजा, जब्त की 56 हजार की 48 ई-टिकट

Raipur News: आरपीएफ ने टिकट दलालों पर कसा शिकंजा, जब्त की 56 हजार की 48 ई-टिकट
X
Raipur News: भारतीय रेलवे के ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ रेलवे पुलिस ने बीते शनिवार को जांच अभियान चलाया है। इस अभियान में उरला और बलौदाबाजार से दो टिकट दलाल आरपीएफ द्वारा पकड़े गए है। पढ़िए पूरी खबर...

Raipur News: ट्रेनों के विलंब होने से एक तरफ सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ चुकी है। इस वजह से यात्रियों को अब कन्फर्म टिकट मिलना भी मुश्किल हो गया है। भारतीय रेलवे ने शनिवार को ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया है। इस अभियान में उरला और बलौदाबाजार से दो टिकट दलाल पकड़े गए है। इनके पास से 48 ई-टिकट (E-Ticket) भी बरामद किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, भरतीय रेलवे (Indian Railways) के आरक्षित टिकटों के अवैध व्यापार में शामिल अखिलेश चंद्राकर को रेलवे अधिनियम (Railway Act) की धारा 143 के अपराध में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई में आरक्षक एसके गिरी और हरकेश समेत अन्य शामिल थे। आरपीएफ (RPF) को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायपुर क्षेत्र में प्रभा कंप्यूटर एवं च्वाइस सेंटर में ई-टिकट का अवैध कारोबार चल रहा है। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद टिकटों की कीमत 56 हजार रुपये बताई जा रही है।

Also Read: Indian Railways: बिना टिकट यात्रियों से रेलवे की बंपर कमाई, चेकिंग में वसूले 14.12 करोड़ रुपये

निजी आईडी से बना रहे थे टिकट

पोस्ट प्रभारी के निर्देश पर उप निरीक्षक केबी गुप्ता (KB Gupta) के नेतृत्व में टीम ने दोपहर तीन बजे सेंटर में दबिश दी। मौके पर दुकान संचालक बी-12, न्यू आवास उरला निवासी अखिलेश चंद्राकर से पूछताछ कर उपयोग किए जा रहे कंप्यूटर और मोबाइल की जांच करने पर आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा अधिकृत धन हिंद एजेंट की आईडी के साथ निजी आईडी से रेलवे का ई-टिकट बनाना पाया गया। टीम ने निजी आईडी से बनाए गए 14 हजार 730 रुपये के 20 टिकट जब्त किए है। वहीं दुकान संचालक ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।

Tags

Next Story