CG Politics : हार के बाद कांग्रेस में बवाल, अमरजीत भगत बोले- चुनाव के दौरान कांग्रेस में कोई सामंजस्य नहीं था, सब एक-दूसरे के खिलाफ बोल रहे थे...

रायपुर। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है। नेतागण हार का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ने में लग गए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस सरकार (Congress government) में मंत्री रहे अमरजीत भगत ने हरिभूमि डाट काम के सहयोगी समाचार चेनल Inh से हार के कारणों पर चर्चा की।
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि, हम लोगों में इस बार सामंजस्य की कमी थी। दूसरी तरफ भाजपा ने मजबूत रणनीति के साथ चुनाव लड़ा। श्री भगत बोले कि, हमारे यहां एक दूसरे को कोई मदद नहीं कर रहा था, विधायक मंत्री के खिलाफ, मंत्री सरकार के खिलाफ बयान दे रहे थे। इसे समय पर रोका जाना था, जो नहीं किया जा सका। श्री भगत ने कहा कि, दूसरी तरफ सेंट्रल फोर्स और एजेंसियों ने भी BJP को जिताने में साथ दिया। उन्होंने कहा कि, आदिवासी समाज को साथ लेने में हम सफल नहीं हो सके जो कांग्रेस की बुरी हार का बड़ा कारण बनी।
अमरजीत के गले पड़ा मूंछ मुड़ाने का दावा...
चुनाव में यदि कांग्रेस की सरकार हार जाती है तो मैं मूंछ मुड़ा लूंगा। यह दावा किया था कांग्रेस सरकार में दिग्गज मंत्री रहे अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) ने। अब कांग्रेस की हार के बाद उनपर मूछ मुंडवाने का दबाव भाजपाई बना रहे हैं। इसी कड़ी में अब भाजपा के पूर्व मंत्री और नारायणपुर विधायक केदार कश्यप (MLA Kedar Kashyap) ने अमरजीत भगत पर चुटकी ली है।
श्री कश्यप ने कहा है कि, अब मूछ नोचने के अलावा वे बाल भी नोच लेंगे। मूछ नोचने का काम सीतापुर की जनता ने कर दिया है। अहंकार खत्म करने का काम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया है। श्री कश्यप नहीं रुके, उन्होंने कहा कि, भगत अब अपना सर बचाते हुए फिर रहे हैं। कहें तो मैं तिरुपति ले जाकर मूंछ साफ और मुंडन करा देता हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS