CG Politics : हार पर कांग्रेस में रार, अमरजीत चावला बोले- पार्टी विरोधी बयानबाजी अशोभनीय, कार्यवाही की जरूरत

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रभारी महामंत्री और जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरजीत चावला ने विधानसभा चुनाव 2023 में मिले जना देश का सम्मान करते हुए प्रदेश भर के मतदाताओं का आभार जताया है और कहा कि, प्रदेश की जनता ने जो फैसला किया वो शिरोधार्य है। हम इस स्तिथि का आत्मचिंतन करेंगे और पूरी ताकत के साथ अपने ईमानदार कार्यकर्ताओं की ताकत के साथ लोकसभा चुनाव में खड़गे जी, राहुल जी के नेतृत्व और सेलजा जी के मार्ग दर्शन में अपनी वापसी सुनिश्चित करेंगे।
अमरजीत चावला ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सेलजा के खिलाफ दिये गए बयानबाजी की तल्ख लहजे में निंदा करते हुए और गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि, इस तरह की सार्वजनिक बयानबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है। श्री चावला ने आगे कहा कि, कांग्रेस पार्टी को तोड़ने-बांटने व कमजोर करने वालो की अब कांग्रेस में कोई जरूरत नही है। इस तरह के लोगों के खिलाफ अनुशासन का डंडा चलाने की जरूरत है।
कुमारी सैलजा और टीएस बाबा पर बयानबाजी नहीं होगी बर्दास्त
श्री चावला ने आगे कहा कि, राष्ट्रीय नेतृत्व, कुमारी शैलजा व प्रदेश के सह प्रभारियों ने कांग्रेस को एक जुट रखा और सबको एक जुट करने के साथ पार्टी की मजबूती के लिए कार्य किया है। लेकिन एक षड्यंत्र के तहत ऐसा वातावरण बनाया जा रहा है, बावजूद किसी को अपनी बात रखनी है तो पार्टी फोरम में रखनी चाहिए। पार्टी के बाहर सार्वजनिक बात रखने वालों और अनर्गल बयानबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए और उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए। हमारी नेता और प्रदेश की प्रभारी कुमारी सेलजा, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस बाबा सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने वालो को बर्दाश्त नही किया जाएगा और हम उन पर कार्यवाही की मांग करते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS