जेसीसीजे में घमासान : अब MLA प्रमोद शर्मा बोले- पार्टी चाहे तो मुझे भी निकाल दे, मैं धर्मजीत के साथ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) में घमासान मचा हुआ है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की ओर से विधायक धर्मजीत सिंह को पार्टी से निकाले जाने के बाद विधायक प्रमोद शर्मा ने खुलकर धर्मजीत सिंह का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि बिना बैठक के और किसी की सहमति लिए बिना इस तरह का निर्णय लेना बिल्कुल गलत है। पार्टी मुझे भी निकालना चाहती है तो निकाल दे।
बाथरूम में बैठकर फैसला ले रहे अमित जोगी : प्रमोद शर्मा
बलौदाबाजार से जेसीसीजे विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि मुझे तो न्यूज से पता चला कि हमारे विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया है। इस खबर से मैं बहुत दुखी हूं। बिना बैठक के, बिना किसी की सहमति के इस प्रकार का निर्णय लेना बहुत ही गलत है। उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरीके से धर्मजीत सिंह के साथ में हूं और साथ ही रहूंगा। अमित जोगी जी जो बाथरूम में बैठकर इस प्रकार का फैसला ले रहे हैं, वह नाजायज है, गलत है। मैं इसका विरोध करता हूं। अगर पार्टी मुझे भी निकालना चाहती है तो निकाल सकती है, वह स्वतंत्र
पार्टी को भाजपा के साथ विलय की कोशिश
उल्लेखनीय है कि जेसीसीजे के कोर ग्रुप ने रविवार देर शाम पार्टी विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह को निष्कासित कर दिया था। पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी को उनकी जगह पर विधायक दल का नेता चुना गया। पार्टी सूत्रों का कहना था कि धर्मजीत सिंह और प्रमोद शर्मा मिलकर पार्टी का भाजपा के साथ विलय की कोशिश में थे। इसको रोकने के लिए पार्टी ने यह कदम उठाया है। फिलहाल घोषित रूप से धर्मजीत सिंह पर एससी, एसटी, ओबीसी समुदाय की अनदेखी और पार्टी के मूल सिद्धांतों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया गया। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS