स्पीड बाइकर के चक्कर में बवाल : 15-20 युवकों ने घर में घुसकर की मारपीट और तोड़फोड, पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकालकर दी सख्त हिदायत

कुश अग्रवाल/बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में तेज रफ्तार से बाइक चलाने से मना करने पर गांव के ही 15-20 युवकों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। सभी युवक धारदार हथियारों लेकर घर में घुसे और परिवार वालों के साथ जमकर मारपीट कर तोड़फोड़ की। वारदात की शिकायत के बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों का पूरे गांव में जुलूस निकालकर अपराध न करने की सख्त हिदायत दी। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
दर्जनों लोग घुसे घर में, चाकू लेकर की मारपीट और तोड़फोड़
उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई की रात जिले में तेज रफ्तार बाइक को लेकर हुई वाद-विवाद बलवा मारपीट में बदल गई। इसका खामियाजा एक परिवार को भुगतना पड़ा। इसके चलते दर्जनों लोगों ने घर में धावा बोल दिया और चाकू से मारपीट कर घर में तोड़फोड़ की। इसमें कई व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 19 फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
हाई स्पीड में बाइक चलाने से मना करने पर हुआ विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक जिले से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिटकुली गांव में एक बाइक चालक के साथ गांव के ही एक परिवार की बहस हो गई। बहस का कारण ये था कि बाइक की स्पीड काफी तेज थी। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने उसका मोबाइल रख लिया। वाद-विवाद इतना बढ़ा कि दर्जनों लोगों ने पीड़ित पक्ष के घर में धावा बोल दिया। लोगों ने घर में रखी क्रुसर वाहन, स्कार्पियो, बाइक आदि वाहनों एवं घरों में तोड़फोड़ की और परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट की गई। इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बलवा मारपीट में लगभग 3 लोगों को गंभीर चोटें आई है। सभी का इलाज जारी है।
3 गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों की पाता साजी कर रही है। बताया जा रहा है कि लगभग 19 से अधिक लोग बलवा मारपीट में शामिल थे। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकी आरोपी अभी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS