बिरनपुर में बढ़ा बवाल : आक्रोशित भीड़ ने घर फूंक डाला, धू-धू कर जल रहे घर के भीतर ब्लास्ट से दहशत में लोग

सूरज सिन्हा/बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में स्थित बिरनपुर गांव में हुए युवक की मौत के विरोध में हुड़दंगियों ने जमकर उत्पात मचाया है। उपद्रवियों ने सोमवार को एक घर को आग के हवाले कर दिया है। इससे घर में भीषण आग लग गई है। साथ ही जोरदार ब्लास्ट भी हुआ है। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं आईजी आनंद छाबड़ा मौके पर मौजूद है और कमान संभाल ली है। आईजी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया है। वहीं घर में रखे गैस सिलेंडर भी फट गए हैं। पुलिस की मौजूदगी में फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाने में सफलता मिली। देखिए वीडियो-
ये है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि, बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के बिरनपुर में हुए सांप्रदायिक विवाद में युवक की मौत के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। आज भाजपा और विहिप के कार्यकर्ताओं ने नगर में घूम-घूम कर दुकानों को बंद कराया। बेमेतरा के व्यापारी संघ ने बंद को समर्थन देते हुए अपनी दुकानें बंद रखीं। जिले के ब्लॉक मुख्यालय बेरला साजा नवागढ़ में भी व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी।
गांव पहुंचने से 10 किमी पहले लगा दिए गए बैरिकेट्स
वहीं, बिरनपुर में हुई घटना के बाद बेमेतरा जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है। बिरनपुर गांव में 5 जिलों से 800 जवानों की तैनाती की गई है। गांव पहुंचने से 10 किलोमीटर पहले पुलिस ने बैरिकेट्स लगा दिए हैं। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS