पेंड्रा में दिव्यांग दिवस पर बवाल: प्रतिबंधित शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित किया गया दिव्यांग खिलाड़ियों को

पेंड्रा। दिव्यांग जनों को खुद समाज कल्याण विभाग के द्वारा अपमानित किये जाने का मामला सामने आया है। दरअसल विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज से तीन दिवसीय दिव्यांगजन किक्रेट जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन तो सराहनीय कहा जा सकता है, जिसमें शामिल होने के लिये गौरेला, पेंड्रा और मरवाही तीनों विकासखंड के महिला और पुरुष वर्ग के दिव्यांग खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। और इसमें चयनित खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय टीम के लिये भेजा जावेगा। पर आपत्तिजनक बात तो यह है कि यहां समाजकल्याण विभाग की ओर से तीनों विकासखंडों की टीमों को जो टीशर्ट पहनायी गयी है इसमें दिव्यांगों को विकलांग इंगित करते हुये विकलांग दिवस लिखी टीशर्ट पहनाकर खिलाया जा रहा है, जबकि जानकारी के मुताबिक साल 2016 में केंद्र की मोदी सरकार ने सरकारी कामकाजों में विकलांग शब्द पर प्रतिबंध लगाते हुये उनको दिव्यांग सूचित किये जाने की घेाषणा की थी। ऐसा नहीं है कि अधिकारी को इसकी जानकारी नहीं है खुद विभाग के सहायक संचालक अरविंद गेडाम को इसकी जानकारी है, और वो स्वीकारते भी हैं। पर अधिकारी ने पहले तो दिव्यांगों को ऐसी टीशर्ट पहनाकर नियमों को ताक पर रखा और बाद में मीडिया से बात करते हुये भी दिव्यांगों को विकलांग दिवस कहते हुये नजर आ रहे हैं इस मामले की शिकायत प्रशासन से की गयी है। देखिए वीडियो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS