लव-जिहाद पर बवाल जारी : हिंदू समाज के प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की, विष्णु देव बोले- हिंदू समाज के लोगों से गुंडागर्दी कर रही पुलिस

लव-जिहाद पर बवाल जारी : हिंदू समाज के प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की, विष्णु देव बोले- हिंदू समाज के लोगों से गुंडागर्दी कर रही पुलिस
X
विष्णु देव साय ने ट्विटर पर लिखा है कि, कथित लव जिहाद मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर जशपुर जिला मुख्यालय में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हिन्दू समाज के लोगों पर पुलिस प्रशासन की गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं। अमानवीयकृत व्यवहार कर सौहार्द भड़काने वाले पुलिस अधिकारी तत्काल निलंबित होने चाहिए। क्या है मामला पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से सामने आए लव जिहाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लव जिहाद ​के खिलाफ हिंदू समाज ने गुरुवार को शहर बंद दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की बात सामने आई है। इसका एक वीडियो भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साय ने ट्विटर पर लिखा है कि, कथित लव जिहाद मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर जशपुर जिला मुख्यालय में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हिन्दू समाज के लोगों पर पुलिस प्रशासन की गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं। अमानवीयकृत व्यवहार कर सौहार्द भड़काने वाले पुलिस अधिकारी तत्काल निलंबित होने चाहिए।

दरअसल मुस्लिम लड़के के घर हिंदू लड़की के मिलने और धर्म परिवर्तन करने का एक शपथ पत्र सामने आने के बाद उपजे विवाद से जशपुर में तनाव का माहौल है। वहीं मुस्लिम युवक की गिरफ्तारी की मांग करते और प्रदर्शन करते हुए कल सर्व हिंदू समाज ने जशपुर बंद कर दिया था। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी के साथ प्रदर्शनकारियों की धक्का-मुक्की भी हुई, जिसका वीडियो विष्णु देव साय ने ट्वीट किया है।

क्या है पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि, पूरा विवाद लगभग 15 दिन पहले उस समय शुरू हुआ, जब कोतवाली थाना क्षेत्र की एक युवती घर से लापता हो गई। परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवती को मुस्लिम युवक के घर से बरामद कर सखी वन स्टॉप केंद्र में भेजा। दूसरे धर्म की युवती ने काउंसलिंग में बताया कि वो मुस्लिम युवक शाहबाज अंसारी से प्रेम करती है और उसी के साथ रहना चाहती है। वो अपने माता-पिता के साथ नहीं जाना चाहती। इसके बाद युवती को युवक को ही सौंप दिया गया, लेकिन पूरे मामले में मंगलवार को तब माहौल गरमा गया, जब युवती का धर्म परिवर्तन करने का एक शपथ पत्र सामने आया। इसके सामने आते ही शहरवासी आक्रोशित हो गए। मंगलवार सुबह दोनों समुदायों के युवाओं के बीच हल्की नोकझोंक हुई। समझाइश के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई, लेकिन शाम होते-होते मामले ने सांप्रदायिक रंग पकड़ लिया। युवती के समाज के लोग एकजुट होकर रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए। वे आरोपी लड़के की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। वहीं परिजनों का दावा है कि युवती की मानसिक हालत ठीक नहीं है। बीते 2 सालों से उसका इलाज चल रहा है। ऐसे में दबाव में शपथपत्र पर हस्ताक्षर लेने की आशंका भी लोगों ने जताई है।

जबरदस्ती धर्म परिवर्तन का आरोप

इधर एएसपी उमेश कश्यप ने कहा कि हिंदू समुदाय के लोग और युवती के पिता एसपी कार्यालय में आवेदन देने के लिए आए थे। उन्होंने शाहबाज अंसारी नाम के युवक पर उनकी युवती को ले जाने और जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के लिए एफिडेविट दिलाने का आरोप लगाया है। इसकी जांच की जाएगी। जांच के बाद जो भी बात सामने निकलकर आएगी, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी युवक के पास मिली थी युवती

एएसपी ने बताया कि साल 2021 में भी युवती कहीं चली गई थी। गुमशुदगी की रिपोर्ट परिवार ने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। उस वक्त धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया था। दूसरे दिन युवती को बरामद कर उसे माता-पिता के सुपुर्द किया गया था। वहीं 6 नवंबर 2022 को एक बार फिर युवती शाहबाज अंसारी के साथ चली गई। इसकी शिकायत एक बार फिर माता-पिता ने कोतवाली में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने फिर से उसे युवक के पास से बरामद किया और उसकी काउंसलिंग कराई गई।

Tags

Next Story