आरक्षण पर बवाल : बीजेपी करेगी चक्काजाम प्रदर्शन, कौन सा वरिष्ठ आदिवासी नेता कहां करेगा नेतृत्व, पढ़िए...

आरक्षण पर बवाल : बीजेपी करेगी चक्काजाम प्रदर्शन, कौन सा वरिष्ठ आदिवासी नेता कहां करेगा नेतृत्व, पढ़िए...
X
राजधानी रायपुर में आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी चक्काजाम प्रदर्शन करेगी। कल राजधानी में वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकुमार साय के नेतृत्व में भाजपाई जिला मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करेगी। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण के मुद्दे को लेकर बवाल मचा हुआ है। पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते थक नहीं रहे है। आदिवासी नेता सरकार से नाराज चल रहे हैं। इसके चलते जगह-जगह बीजेपी अपने-अपने स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। अब इस बीच राजधानी रायपुर में भी आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी कल चक्काजाम प्रदर्शन करेगी।

कल राजधानी में वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकुमार साय के नेतृत्व में भाजपाई जिला मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करेगी। इस दौरान पूर्व मंत्री केदार कश्यप नारायणपुर में रहेंगे और कोंडागांव में पूर्व मंत्री लता उसेंडी के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा।

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

वहीं, जशपुर में विष्णुदेव साय के नेतृत्व में और अंबिकापुर में कमलभान सिंह,सूरजपुर में रामसेवक पैकरा रहेंगे मौजूद रायगढ़ में सत्यानंद राठिया,कोरबा में नंनकीराम कंवर के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा। साथ ही गरियाबंद में डमरूधर पुजारी के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा। यह प्रदर्शन आरक्षण के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ किया जा रहा है।

Tags

Next Story