आरक्षण पर बवाल : सतनामी समाज का निर्णय, गुरु घासीदास जयंती समारोह में नहीं बुलाएंगे किसी भी जनप्रतिनिधि को

आरक्षण पर बवाल : सतनामी समाज का निर्णय, गुरु घासीदास जयंती  समारोह में नहीं बुलाएंगे किसी भी जनप्रतिनिधि को
X
समाज ने तय किया है कि, 18 दिसम्बर को बाबा गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किसी भी जनप्रतिनिधि को वे नहीं बुलाएंगे। पढ़िए पूरी खबर...

राहुल भूतड़ा-बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आरक्षण के मुद्दे पर सतनामी समाज ने एक बड़ा निर्णय लिया है। समाज ने तय किया है कि, 18 दिसम्बर को बाबा गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किसी भी जनप्रतिनिधि को वे नहीं बुलाएंगे।

उल्लेखनीय है कि बाबा गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रम होते रहे हैं और इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाता रहा है। लेकिन इस वर्ष आरक्षण में कटौती को लेकर सतनामी समाज नाराज है और इसी के चलते किसी भी जनप्रतिनिधि को गुरु घासीदास जयंती समारोह के कार्यक्रमों में नहीं बुलाने का निर्णय लिया गया है। समाज ने पहले कई जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र भेजा था, लेकिन अब उनको दोबारा पत्र भेजकर समाज के निर्णय से अवगत कराया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों को समाज ने सम्मानपूर्वक पत्र लिखकर अपने फैसले की सूचना दी है। संसदीय सचिव और विधायक कुंवर सिंह निषाद को भी सतनामी समाज ने पत्र भेजा है।

कुंवर सिंह निषाद ने कही ये बात

इस पर विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा है कि, समाज के निवेदन को मीडिया गलत तरीके से चलाकर समाजिक बहिष्कार करने की बात कह रहा है जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि, यह समाज का आग्रह है कि उनके आरक्षण मुद्दे पर उनका सभी जनप्रतिनिधि साथ दें। देखें वीडियो



Tags

Next Story