आरक्षण पर बवाल : अब अनुसूचित जाति के लोग सरकार से नाराज, रैली निकालकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण पर बवाल : अब अनुसूचित जाति  के लोग सरकार से नाराज, रैली निकालकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
X
अनुसूचित जाति वर्ग ने भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। इसके बाद रैली के रूप में समाज के लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।पढ़िए पूरी खबर...

फ़िरोज़ खान -भानुप्रतापपुर। आरक्षण में कटौती के खिलाफ छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग काफी नाराज है। वहीं अनुसूचित जाति वर्ग ने सरकार के फैसले का विरोध कर नाराजगी जताई है। आरक्षण की आग अब विकराल रूप ले चुकी है। और इसकी शुरुआत भानूप्रतापपुर क्षेत्र से हो रही है। एक दिन पूर्व सामान्य वर्ग व पिछड़ा वर्ग समाज के द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन के बाद आज अनुसूचित जाति वर्ग ने भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। इसके बाद रैली के रूप में समाज के लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने कही ये बात

इस पर भूपेश बघेल सरकार ने उनके साथ छल किया है। और जब तक उन्हें 16 प्रतिशत आरक्षण वापिस नहीं मिलता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

बता दें कि, यह आंदोलन चिंगारी भानुप्रतापपुर से निकली है वह पूरे प्रदेश में भीषण आग के रूप में फ़ैलाने की आशंका है। देखें वीडियो


Tags

Next Story