आरक्षण पर बवाल : दंतेवाड़ा से राजधानी के लिए निकली पदयात्रा, 32 फीसदी आरक्षण की है मांग, राजभवन जाने की तैयारी

कुलजोत संधू- केशकाल। छत्तीसगढ़ में सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर दंतेवाड़ा से रायपुर के लिए पदयात्रा चल रही है। सर्व आदिवासी समाज के युवा अपनी मांगों को लेकर दंतेवाड़ा से रायपुर राजभवन तक की पदयात्रा पर निकल चुके हैं। इस दौरान पदयात्रा दल को नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज, कुंदन सिंह ठाकुर और उनके साथियों के साथ पद यात्रा 5 फरवरी को देर शाम फरसगांव पहुंची।
इस पद यात्रा में सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और कोंटा जिले के समाज प्रमुख दंतेश्वरी माई के दरबार से पदयात्रा को प्रारंभ किया गया है। आदिवासी समाज की 32% आरक्षण है। जो पिछले 60 दिनो से महामहिम राज्यपाल के हस्ताक्षर की वजह से अटकी पड़ी है। उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो समाज फिर से अपना उग्र रूप दिखायेगी। रात्रि विश्राम पश्चात फरसगांव से 6 फरवरी को यात्रा केशकाल के लिए रवाना हुईं, जिसमे फरसगांव क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
आदिवासी समाज आंदोलन की राह पर
बता दें कि, आरक्षण को लेकर सर्व आदिवासी समाज लगातार राज्य सरकार के खिलाफ लामबंद हो रहा था। इसको लेकर प्रदेश भर में सर्व आदिवासी समाज कई बार आंदोलन भी कर चुका है। वहीं समाज की मांग को छत्तीसगढ़ सरकार ने कैबिनेट में पास भी कर दिया पर अब राज्यपाल के पास बिल अटक गया है। जिसको लेकर अब सर्व आदिवासी समाज एक बार फिर 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की राह पर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS