आरक्षण पर बवाल : सीएम बघेल बोले- राज्यपाल के विधिक सलाहकार एकात्म परिसर में बैठते हैं

आरक्षण पर बवाल : सीएम बघेल बोले- राज्यपाल के विधिक सलाहकार एकात्म परिसर में बैठते हैं
X

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने आरक्षण संशोधन बिल पर एक बार फिर राजभवन और राज्यपाल पर निशाना साधा है। श्री बघेल ने कहा है कि, राज्यपाल के विधिक सलाहकार एकात्म परिसर में बैठते हैं। उल्लेखनीय है कि एकात्म परिसर भाजपा के प्रदेश कार्यालय का नाम है। श्री बघेल ने कहा कि, राज्यपाल भाजपा के नेताओं के दवाब में हस्ताक्षर नहीं कर रही हैं। राज्यपाल को बिल हस्ताक्षर योग्य नहीं लगता तो वापस करें, अनिश्चितकाल तक अपने पास रखने का क्या औचित्य है। सीएम ने कहा- आरक्षण संशोधन बिल के लिए सारी प्रक्रिया पूरी की गई और विधानसभा से सर्वसम्मति से पारित हुआ। श्री बघेल ने कहा कि, रमन सिंह को समझना चाहिए कि ये बिल मुख्यमंत्री का नहीं है, बल्कि विधानसभा से पास हुआ है। भाजपा के एक भी नेता ने राज्यपाल को हस्ताक्षर करने के लिए नहीं कहा।

कोरबा में युवती की हत्या की निंदा

कोरबा में गुजरात से आकर एक युवक द्वारा युवती की निर्मम हत्या पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, ऐसे कृत्य की हम घोर निंदा करते हैं। पुलिस ऐसे मामले में तत्काल कार्यवाही करती है। जो अपराधी हैं पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती है, भाजपा शासनकाल में अपराधी पकड़े नहीं जाते थे।

Tags

Next Story