बैनर पर बवाल : CM भूपेश की फोटो नहीं होने पर कृषक कार्यक्रम में विवाद, बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

बैनर पर बवाल : CM भूपेश की फोटो नहीं होने पर कृषक कार्यक्रम में विवाद, बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने
X
कार्यक्रम में मंच पर लगे बैनर में CM भूपेश बघेल की फोटो न होने पर हुआ विवाद, राजेन्द्र शुक्ला ने जताई तीखी आपत्ति। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम में उपकरण वितरण को लेकर जमकर विवाद हुआ। कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र सवन्नी मंच पर विराजमान थे। दरअसल उपकरण वितरण कार्यक्रम में मंच पर लगे बैनर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो नहीं थी। इस पर कांग्रेस नेता ने राजेन्द्र शुक्ला ने तीखी आपत्ति जताई और बिना फोटो के सामान वितरण नहीं करने की जिद पर अड़े गये।

एसडीएम अखिलेश साहू विवाद को शांत कराने मौके पर मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की फोटो को लेकर जमकर विवाद हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल अफसर विवाद होते देख बगले झांकते नजर आये। वहीं कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फोटो नहीं होने पर दोनो अधिकारियों को सस्पेंड कराने की चेतावनी दे डाली।

वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा- 'जो उपकरण कृषकों के लिए आया है, वे सभी वितरण किया जाएगा।'

बताया जा रहा है कि कृषि विभाग के अधिकारियों ने दोनों दल ने नेताओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। इस दौरान बैनर में सीएम भूपेश बघेल की फोटो न होने को लेकर दोनों दल आमने-सामने हो गए। इस दौरान दोनों दल के नेताओं में झड़प भी हुई।

अंतत: मंच पर लगाया गया बैनर बदला गया और बैनर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेलकी फोटो लगाई गई, जिसके बाद कार्यक्रम आगे बढ़ा और सभी नेताओं ने उपकरण वितरण किया।

Tags

Next Story