आरक्षण के प्रतिशत पर बवाल : बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस की मंशा पर उठाए सवाल, कहा- अधिसूचना जारी कर बताएं किसका कितना होगा आरक्षण ?

आरक्षण के प्रतिशत पर बवाल : बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस की मंशा पर उठाए सवाल, कहा- अधिसूचना जारी कर बताएं किसका कितना होगा आरक्षण ?
X
मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि किसका कितना प्रतिशत आरक्षण होगा ? अभी प्रदेश की सरकार ने सारी नियुक्तियों को रोक रखा है, प्रमोशन रोक रखा है, भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर रखा है, ऐसे में अभी आरक्षण को शून्य प्रतिशत माना जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहे आरक्षण के मामले में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने आरक्षण मामले में कांग्रेस सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि आरक्षण मामले में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार अपनी स्तिथि स्पष्ट करें। आज की तारीख में आदिवासियों का आरक्षण कितना प्रतिशत है?

हालांकि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ सरकार की अधिसूचना निरस्त हो गई है। ऐसे में सरकार जब तक नई अधिसूचना जारी नही करती तब तक छत्तीसगढ़ प्रदेश में आरक्षण शून्य प्रतिशत माना जायेगा।

आरक्षण का प्रतिशत शून्य

प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की मंशा पर सवाल उठ रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि किसका कितना प्रतिशत आरक्षण होगा ? अभी प्रदेश की सरकार ने सारी नियुक्तियों को रोक रखा है, प्रमोशन रोक रखा है, भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर रखा है, ऐसे में अभी आरक्षण को शून्य प्रतिशत माना जा रहा है।

किसका कितना आरक्षण होगा ? अधिसूचना जारी करें

वहीं, इंजियरिंग और मेडिकल छात्रों के एडमिशन में सरकार के अधिकारी उच्च न्यायालय के फैसले को मानकर आदेश पत्र का हवाला देते हुए, पूर्व आरक्षण पद्धति को मानकर प्रवेश देने की दो सौ बिंदुओं में रोस्टर प्रणाली जारी किया है। इसमें आदिवासियों का आरक्षण 20 प्रतिशत बताया गया है। ऐसे में आदिवासी हितैषी होने का ढोंग करने वाली कांग्रेस सरकार की ओर से अधिसूचना जारी करें कि किस समाज का आरक्षण कितना रहेगा ? कांग्रेस और उनके मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, छत्तीसगढ़ में जाति समाज को एक-दूसरे से लड़ाने का काम कर रही है।

Tags

Next Story