घर पर इस्लामिक झंडा लहराने पर बवाल : शिकायत के बावजूद पुलिस नहीं कर रही थी कार्रवाई तो भाजपाइयों ने कर दिया हंगामा... अब जागी पुलिस

देवराज दीपक-बरमकेला-सरिया। छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़ जिले के सरिया शहर में एक फल विक्रेता ने अपने घर पर पाकिस्तानी इस्लामिक झंडा लगा दिया। स्थानीय भाजपाइयों को इस बारे में भनक लगते ही विरोध शुरू कर दिया तो पुलिस ने फौरन फल विक्रेता के घर की छत सेझंडा उतार कर जब्त कर लिया। लेकिन भाजपाइयों ने आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने पर हंगामा खड़ा कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मुश्ताक खान को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया है कि सरिया के अटल चौक में मुश्ताक खान फल की बिक्री करता है। उसने अपने घर की छत में इस्लामिक झंडा लगा रखा था। सारंगढ़-बिलाईगढ़ निवासी अरूण कुमार शराफ ने मुश्ताक खान के घर पर पाकिस्तानी झंडा लगा होने की शिकायत सरिया थाने में की थी। कार्रवाई नहीं होने पर दिनों दिन तनाव बढ़ते जा रहा था। सरिया पुलिस द्वारा पाकिस्तानी झंडा लगाने वाले पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हल्ला मचाया और सरिया थाने का घेराव कर दिया।
हंगामा खड़ा होने पर पुलिस ने झंडा हटाया
उधर भाजपाइयों का इस मामले में कहना है कि ज़ब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे थाने के सामने बैठे रहेंगे। आंदोलन और हंगामा को देखते हुए पुलिस को आरोपी के विरूद्ध धारा 153-क के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्रवाई करनी पड़ी और मुश्ताक खान को गिरफ्तार करना पड़ा। शांति व्यवस्था बनाए रखने धरना स्थल पर एसडीओपी भी मौजूद हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS