Rudrabhishek : नागपंचमी पर समिति अध्यक्ष नाथूराम साहू ने किया रूद्राभिषेक

Rudrabhishek : नागपंचमी पर समिति अध्यक्ष नाथूराम साहू ने किया रूद्राभिषेक
X

रायपुर। सावन मास (Sawan month )हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी (Nagpanchami )मनाई जाती है। इस बार ये तिथि २१ अगस्त को थी। बसंत विहार कॉलोनी गोंदवारा (Basant Vihar Colony, Gondwara)स्थित कैलाश गिरी शिव मंदिर(Kailash Giri Shiv Temple) में नागपंचमी के शुभअवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री नाथूराम साहू द्वारा सपरिवार भगवान शिव का रूद्राभिषेक (Rudrabhishek ) किया तथा अपने परिवारजनों व कॉलोनी वासियों के लिए मंगल कामनाए की।

बता दें कि, कैलाश गिरी शिव मंदिर में सावन के प्रथम सोमवार से लेकर प्रतिदिन रूद्राभिषेक किया जा रहा है तथा प्रत्येक सोमवार को विशेष पूजा व श्रृंगार किया जाता है। इस पूजन को मंदिर के पुजारी श्री कौशल शर्मा द्वारा संपन्न कराया जाता है। इस अवसर पर श्री नाथूराम साहू के साथ उनके सुपुत्र डिगेश्वर साहू, भास्कर साहू के अलावा मंदिर समिति के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में भक्तगण भी उपस्थित थे।

Tags

Next Story