सड़कों पर आवारा मवेशियों का राज : सारी योजनाएं फेल, काऊ कैचर से धरपकड़ भी बंद

सड़कों पर आवारा मवेशियों का राज : सारी योजनाएं फेल, काऊ कैचर से धरपकड़ भी बंद
X

कुश अग्रवाल/पलारी।नगर पंचायत पलारी को आवारा मवेशियों की समस्या से निजात दिलाने की कोशिश अब तक सफल नहीं हो पाई है।शहर को आवारा मवेशी मुक्त रखने के लिए नगर पंचायत की कोशिश कारगर साबित नहीं हो पा रही है। मवेशियों के लिए बना रोका छेका अभियान का भी कोई असर नहीं हुआ और न ही लाखों रुपए की लागत से बनाए गए गौठान का कोई फायदा शहरवासियों व किसानों को मिल रहा है। शहर में घुसते ही डिवाइडर वाली सड़कों के दोनो छोर पर यहां तक की सब्जी बाजार और अन्य जगहों पर आवारा मवेशी खुलेआम घूम रहे हैं।

परेशानी के बाद भी मवेशियों की धरपकड़ बंद

इन मवेशियों के चलते लोगों को हो रही परेशानी के बाद भी आवारा मवेशियों की धरपकड़ इन दिनों बंद है। जिसका सबसे अधिक खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसानों की खरीफ की फसल अब लहराने लगी है, लेकिन किसानों की मेहनत पर आवारा मवेशी पानी फेर रहे है। ज्ञात हो कि सड़क पर आए दिन मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं और बाजार में होने वाली दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत द्वारा दतान रोड में गोठान बनवा दिया है।

काऊ कैचर भी बना शो पीस



बता दे कि ,मवेशियों के लिए जगह जगह गौठान तो बन रहे है लेकिन यह गोठान कार्य भी अधूरे है। इसका निर्माण भी महज खानापूर्ति के लिए किया जा रहा है। आवारा मवेशियों की धरपकड़ नहीं होने एवम उनके रोड में बैठे होने की वजह से आने जाने वाली गाड़ियों से भी दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।वही लाखो की लागत से खरीदा गया काऊ कैचर भी महज शो पीस बना है। जिसका आज तक कोई उपयोग नहीं हुआ है।

Tags

Next Story