रन फॉर सीजी प्राइड : 5 किलोमीटर की दौड़ में लाखों के इनाम, रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख

रायपुर. छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन को आगामी 17 दिसंबर को तीन साल पूरे हो रहे हैं. तीन साल पूरे होने पर 14 दिसंबर को सुबह 6.30 बजे से रन फॉर सीजी प्राइड का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरा छत्तीसगढ़ स्वाभिमान की दौड़ लगाएगा.
रन फॉर सीजी प्राइड (दौड़ स्वाभिमान और गर्व की) का मुख्य आयोजन राजधानी रायपुर में होगा. भगत सिंह चौक से दौड़ की शुरुआत होगी. इस 'रन फ़ॉर छत्तीसगढ़ प्राइड' को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के गांधी उद्यान से हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ करेंगे. दौड़ को मुख्य रूप से दो श्रेणियों में बांटा गया है. इसमें एक 5 किलोमीटर की दौड़ महिला-पुरुष श्रेणी में होगी. इसमें 14 वर्ष से 60 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोग शामिल होंगे. इस वर्ग के प्रतिभागियों के लिए जयस्तंभ चौक, कोतवाली चौक, पी.डब्लू.डी. चौक (मजार चौक), इनकम टैक्स कॉलोनी तिराहा और शहीद भगत सिंह चौक को चेक पॉइंट बनाया गया है. जिसमें प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपए व चतुर्थ से दसवें स्थान तक 21 सौ रुपए पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी.
वहीं वरिष्ठ नागरिक व 14 साल से कम उम्र के बच्चों की एक श्रेणी रखी गई है. इस वर्ग में 14 वर्ष से कम तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले सकेंगे. इनके लिए कलेक्टर चौक, राजभवन चौक के आगे सीजी. आरआरडीए, इनकम टैक्स कॉलोनी तिराहा और शहीद भगत सिंह चौक को चेक पॉइंट बनाया गया है. जिसमें प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार सात हजार रुपए एवं तृतीय पुरस्कार पांच हजार रुपए प्रदान किया जाएगा. इस तरह इन दोनों वर्गों के प्रतिभागियों को अलग-अलग दूरी तय करनी होंगी.
इसके साथ ही फोटोग्राफी, स्लोगन, रील प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. 'रन फॉर सीजी प्राइड' मैराथन सहित विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 12 दिसंबर तक निर्धारित की गई है. प्रतिभागी हिस्सा लेने के लिए वेबसाइट www.cgmodel.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS