रन फॉर नेशन : शहादत को सलामी देने एक हजार प्रतिभागियों ने लगाई दौड़...

रन फॉर नेशन : शहादत को सलामी देने एक हजार प्रतिभागियों ने लगाई दौड़...
X
इस मैराथन दौड़ के आयोजन का प्रमुख उद्देश्ये सैनिक कल्याण फंड में योगदान देना था। आयोजन से इकट्ठा की गई राशि 1 लाख 81 हजार रुपए भारत के वीर फंड हेतु भेजी जाएगी।

राजनांदगांव। देश के गौरव अमर शहीदों की शहादत को सलामी देने आज संस्का रधानी ने दौड़ लगाई। राजनांदगांव रनर्स ने आयोजित चैरिटी मैराथन इवेंट "रन फॉर नेशन, एक दौड़ देश के नाम" का आयोजन रविवार को संपन्नय हुआ। आज सुबह शुरु हुए इस मैरॉथन इवेंट में एक हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

दूसरे जिलें से भी लोग हुए शामिल

इस आयोजन को लेकर राजनांदगांव शहर के अलावा भी दूसरे जिलें के लोग इस क्रार्यक्रम में शामिल हुए औऱ अपना उत्सााह दिखाया। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख, एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, स्टेडियम समिति से रणविजय सिंह, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरी, अतिथि के रूप में उपस्थित रहे हैं। इसके साथ ही लोगों ने इस आयोजित क्रार्यक्रम में जी-जान लगाकर दौड़ लगाया।

सैनिक कल्याण फंड में योगदान

इस रन फॉर नेशन का आयोजन में 5 किलोमीटर एवं 3 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई थी। इस दौड़ की शुरुआत दिग्विजय स्टेडियम से हुई। प्रतियोगियों ने यहां से दौड़ शुरु कर कमला कॉलेज चौक, आरके नगर, भदौरिया चौक होते हुए दिग्विजय स्टेडियम में पहुंचकर मैराथन खत्मच की। आयोजकों ने बताया कि इस मैराथन दौड़ के आयोजन का प्रमुख उद्देश्यं सैनिक कल्याण फंड में योगदान देना था। आयोजन से इकट्ठा की गई राशि 1 लाख 81 हजार रुपए भारत के वीर फंड हेतु भेजी जाएगी। कार्यक्रम में शहर की गौरव जूनियर वेट लिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव का सम्मान भी किया गया। मेहमानों और प्रतिभागियों के लिए स्वल्पाहार की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। यह जानकारी राजनांदगांव रनर्स टीम की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।

Tags

Next Story