रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क योजना का शुभारंभ : CM बघेल का ऐलान, हर विकासखण्ड में दो रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनेंगे

रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क योजना का शुभारंभ : CM बघेल का ऐलान, हर विकासखण्ड में दो रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनेंगे
X
गौठानों को आजीविका के केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए वहां महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क बनाए जा रहे है। छत्तीसगढ़ के प्रत्येक विकासखण्ड में दो रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनेंगे.... पढ़िए पूरी खबर.....

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांधी जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना 'महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना' का आज शुभारंभ किया। श्री बघेल विभिन्न जिलों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल भी हुए। उन्होंने कहा कि, गौठानों को आजीविका के केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए वहां महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क बनाए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के प्रत्येक विकासखण्ड में दो रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनेंगे।

उल्लेखनीय है कि, बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत अमलडीहा में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का शुभारंभ मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने वर्चुवाल किया। इस कार्यक्रम में संसदीय सचिव और स्थानीय विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय स्व सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत भी की।


पार्क के लिए 600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया

ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित गौठानों को आजीविका के केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए वहां महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क बनाए जा रहे हैं। इन पार्कों को ग्रामीण उत्पादन और सेवा केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के प्रत्येक विकासखण्ड में दो रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनेंगे। चालू वित्तीय वर्ष के बजट में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क के लिए 600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।


Tags

Next Story