सफाई कर्मचारियों ने मांगा वेतन : कलेक्टर दर पर वेतन की मांग, सीएम को राखी भेज बहनों ने मांगा उपहार...

सफाई कर्मचारियों ने मांगा वेतन : कलेक्टर दर पर वेतन की मांग, सीएम को राखी भेज बहनों ने मांगा उपहार...
X
स्कूल सफाईकर्मी छत्तीसगढ़ में करीब 11 वर्षों से काम कर रहे हैं। इन सफाईकर्मियों को प्रतिमाह 2 हजार वेतन दिया जाता है। लेकिन उल्लेखनीय यह है कि इस वेतन का भुगतान भी 4 से 5 माह में किया जाता है। इसमें भी जरूरी नहीं कि पूरे माह के बचे हुए वेतन का भुगतान किया जाए।

कोटा। छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी राज्य में 11 वर्षों से काम कर रहे हैं। स्कूल सफाई कर्मचारियों को प्रति माह 2 हजार वेतन दिया जाता है। वहीं इस बार राखी के त्योहार में महिला कर्मचारियों ने सीएम बघेल को राखी भेजकर उपहार में स्कूल सफाई कर्मचारियों को पूर्ण कालीन कलेक्टर दर पर हर माह समय पर वेतन देने की मांग की है।

दरअसल, स्कूल सफाईकर्मी छत्तीसगढ़ में करीब 11 वर्षों से काम कर रहे हैं। इन सफाईकर्मियों को प्रतिमाह 2 हजार वेतन दिया जाता है। लेकिन उल्लेखनीय यह है कि इस वेतन का भुगतान भी 4 से 5 माह में किया जाता है। इसमें भी जरूरी नहीं कि पूरे माह के बचे हुए वेतन का भुगतान किया जाए।

पिछले साल की वेतन पेंडिंग में

छत्तीसगढ़ के बाहर से पिछले वर्ष मई जून और जुलाई में मजदूरों के लिए स्कूलों को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया था। ऐसे स्कूलों में मजदूरों को देखभाल आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ भी साफ-सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी। इसका भी अब तक वेतन भुगतान नहीं किया गया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों ने शिक्षा मंत्री, श्रम मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और विधायक शैलेश पांडे के साथ वित्त विभाग मंत्रालय को ज्ञापन सौंपा चुके हैं।

मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

इसके बाद भी अब तक वेतन नहीं दिया गया है इसे देखते हुए प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष छाया साहू, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी भारती बाला दुबे, धनेश्वरी देवांगन, तारानी कश्यप, ललिता,सहित अन्य महिलाओं ने मुख्यमंत्री के नाम राखी भेजकर उपहार में पूर्ण कालीन कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान का उपहार मांगा है। जिसमें प्रांत अध्यक्ष संतोष खाण्डेकर, मीडिया प्रभारी शेखर बैशवाड़े व प्रदीप वर्मा ने 15 अगस्त तक मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

Tags

Next Story