Sahara India : रिफंड पोर्टल पर एक करोड़ से अधिक धन वापसी के लिए निवेशकों ने किया आवेदन

रायपुर। सहारा इंडिया (Sahara India)ने अपने निवेशकों के डूबे पैसे लौटना शुरू कर दिए हैं। इसके लिए सहारा रिफंड ऑनलाइन पोर्टल (सीआरसीएस) (Sahara Refund Online Portal ) जुलाई में लांच किया गया था। इसके बाद निवेशकों से पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए जा रहे हैं। इन आवेदनों में से 4 निवेशकों को ट्रायल के रूप में दस-दस हजार रुपए रिफंड भी किए गए हैं।अगस्त को करीब दो सौ इनमें छत्तीसगढ़ से भी करीब 14 निवेशक शामिल थे। हालांकि पैसे रिफंड करने वाली तारीख तक देशभर से 18 लाख से भी अधिक निवेशक ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन कर चुके थे, जबकि यह आंकड़ा अब बढ़कर 25 लाख से अधिक पहुंच गया है। प्रदेश से भी थोक में निवेशकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
मिली जानकारी के अनुसार अब तक एक करोड़ रुपए से अधिक रिफंड(refund)के लिए निवेशक क्लेम कर चुके हैं, जिन्हें अब सिर्फ पैसे वापसी का इंतजार है। राज्य में निवेशकों के 15 करोड़ रुपए से अधिक पैसे फंसे हुए सहारा इंडिया ( Sahara India) के प्रदेश के कई जिलों में ब्रांच खुले हुए थे। इन ब्रांचों में हजारों निवेशकों ने खाते खोलकर कई साल तक रुपए जमा कराए गए थे। सूत्रों की मानें, तो सहारा इंडिया में प्रदेशभर के निवेशकों के 15 करोड़ रुपए से अधिक पैसे फंसे हुए हैं। इनमें कई निवेशकों के तो लाखों रुपए फंसे हुए हैं,जिन्हें सहारा रिफंड पोर्टल लांच होने से डूबे पैसों की वापसी की उम्मीद जागी है।
चार सोसाइटियों में निवेश करने वालों को रिफंड
पहले चरण में रिफंड पोर्टल के जरिए चार सोसाइटियों में पैसे निवेश करने वालों को रिफंड किया जा रहा है।
अब तक नहीं खुल पाई कोई ब्रांच
राजधानी रायपुर के साथ बिलासपुर, भिलाई-दुर्ग सहित कई जिलों में सहारा इंडिया की ब्रांच खुली थी। इनकी मुख्य ब्रांच रायपुर में थी । सहारा इंडिया ने निवेशकों को डूबे पैसे लौटाना तो शुरू कर दिया है, लेकिन अब तक प्रदेश में किसी भी शहर में सहारा इंडिया कोई ब्रांच खुल नहीं पाया है।
ब्रांच खोलने राशि नहीं मिली
एक्जिक्यूटिव वर्कर सहारा इंडिया,रायपुर सईद इरशाद अली ने बताया कि, प्रदेश में अब तक ब्रांच खोलने को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। ऐसी जानकारी सामने आई थी कि शुरुआत में प्रदेश के निवेशकों को पैसे रिफंड करने के साथ कुछ मुख्य ब्रांचों को फिर से शुरू करने के लिए राशि दी जाएगी, लेकिन अब तक राशि जारी नहीं की गई है। इसके कारण ब्रांच भी खुल नहीं पाई है।
रजिस्ट्रेशन के 45 दिनों के अंदर रिफंड प्रदेश के सहारा इंडिया
एक्जिक्यूटिव वर्करों ने बताया कि, निवेशकों को डूबे पैसे वापस करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से जुड़े सीनियर करना है। रजिस्ट्रेशन के जरिए निवेशक को सहारा इंडिया में आधार -से जुड़ा मोबाइल नंबर, सदस्यता संख्या, जमा खाता संख्या, जमा प्रमाणपत्र व पासबुक, पैन कार्ड नंबर यदि जमा राशि 50 हजार से -अधिक हो, आवेदन फॉर्म भरना है। इस -आवेदन के बाद निवेशकों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। इस तरह -आवेदन के 45 दिनों के अंदर निवेशक को 10- 10 हजार रुपए रिफंड किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS