प्रदेश के निवेशकों को लगभग 15 सौ करोड़ रुपए लौटाएगा सहारा, छोटी रकम वालों से होगी शुरुआत

रायपुर। सहारा इंडिया में अब निवेशकों को उनके डूबे हुए पैसे जल्द ही वापस मिलना शुरू हो जाएगा। सहारा समूह ने इसके लिए ऑनलाइन सहारा रीफंड पोर्टल (सीआरसीएस) लांच किया है, जिसके जरिए सहारा इंडिया में निवेश करने वाले लोग रकम वापसी के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में भी सहारा इंडिया में लाखों लोगों ने निवेश किया है। सूत्रों के अनुसार प्रदेशभर में सहारा इंडिया की ब्रांचों में करीब 15 सौ करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। यह आंकड़ा अनुमानित है। इससे कम या ज्यादा भी हो सकता है।
पहले चरण में 10-10 हजार रुपए दिए जाएंगे निवेशकों को
सालों पहले बंद हुए सहारा इंडिया के निवेशकों ने पैसे वापसी की उम्मीद ही छोड़ दी थी, लेकिन सहारा इंडिया पैसे रीफंड कर रहा है, इसकी खबर से ही निवेशकों में फिर उम्मीद की किरण जागी है। हालांकि प्रदेश के सहारा इंडिया से जुड़े सीनियर एक्जिक्यूटिव वर्करों का कहना है कि निवेशकों को डूबे पैसे वापस करने के लिए अभी जो गाइड लाइन बनाई गई है, इसके तहत पहले चरण में निवेशकों को 10-10 हजार रुपए लौटाए जाएंगे। यह एक प्रकार से ट्रॉयल भी होगा।
छोटी रकम के निवेशकों को पहले रीफंड
सहारा इंडिया में निवेश करने वालों में कई लोगों ने 50 हजार रुपए से कम निवेश भी किया है। रीफंड पोर्टल के माध्यम से पहले ऐसे ही निवेशकों को 10-10 हजार रुपए लौटाए जाएंगे, जिन लोगों ने 50 हजार से कम रुपए जमा किए थे।
कैसे करें आवेदन
पहले चरण में सीआरसीएस सहारा रीफंड पोर्टल के होम पेज पर जाना होगा और जमाकर्ता पंजीकरण में क्लिक कर आधार कार्ड के अंतिम चार अंक और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर का विवरण देकर ओटीपी पर क्लिक करना होगा। ओटीपी नंबर को दर्ज करने के बाद यह प्रक्रिया पूरी होगी। दूसरे चरण में लॉगिंग जमाकर्ता ऑप्शन में जाकर आवेदन फार्म में सदस्यता संख्या, जमा खाता संख्या, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर, जमा प्रमाणपत्र व पासबुक, पैन कार्ड नंबर यदि जमा राशि 50 हजार से अधिक हो ।
ऑफिशियल जानकारी नहीं
सहारा इंडिया के एक्जिक्यूटिव वर्कर सईद इरशाद अली ने बताया कि, प्रदेश में कुल कितने निवेशकों की कितनी राशि जमा है, इसकी विस्तृत जानकारी अभी नहीं है। गाइड लाइन के अनुसार प्रदेश के निवेशकों को राशि लौटाने के लिए शुरुआत में पांच हजार करोड़ रुपए मिलेंगे। इसमें से 1.7 करोड़ रुपए निवेशकों को लौटाए जाएंगे, जबकि शेष राशि से ब्रांचों को पुन: शुरू करने पर खर्च होगी। छोटी रकम वालों को पहले ट्रॉयल के रूप में 10-10 हजार रुपए लौटाए जाएंगे। फिलहाल इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS