CG Election: साहू या दाऊ... किस दल से कौन होगा प्रत्याशी ? पढ़िए.. क्या कहती है क्षेत्र की जनता

यशवंत गंजीर-कुरुद। छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों बाद विधानसभा का चुनाव(Assembly election) होना है। भाजपा ने अपने 21 प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है, जबकि कांग्रेस व अन्य दलों की ओर से घोषणाएं बाकी हैं। जिसमें सबसे हाई प्रोफाइल सीट माना जाने वाले कुरुद विधानसभा में प्रमुख दल भाजपा-कांग्रेस से इस बार किसे टिकट मिलेगा, इस बात को लेकर लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कोई स्पष्ट नाम लेकर बता दे रहा है तो कोई द्विअर्थी बातें कर मजे ले रहा है।
विगत दिनों हुई कांग्रेस पार्टी के दावेदारी व भाजपा की रायशुमारी वाली बैठक के बाद हरिभूमि(Haribhoomi)की पाठकों के मांग पर बीते कुछ दिनों में हमने कुरुद नगर के साथ भखारा, कोर्रा, सिलौटी, भेंडरा, कोसमर्रा, नवागांव, कातालबोड, खैरा, परखन्दा, नारी, दरबा, कोटगांव, मेघा, परसठठी, परसवानी आदि गांवों के कुछ ग्रामीणों व मतदाताओं व कुछ दलीय समर्थकों, समाजिक पदाधिकारियों को टिकट वितरण को लेकर उनके मनचाहे प्रत्याशी कौन हैं जानने की कोशिश की। आम लोगों से जब पूछा गया कि, आपके मनपसंद प्रत्याशी कैसा हो... तो अधिकांश ने पढ़े-लिखे, विकास कराने वाले सरल स्वभाव के व्यक्ति को प्राथमिकता दी।
समाजिक पदाधिकारियों ने कहा समाज से हो
गांव में सबके सुख दुःख में काम आने वाले कुछ समाजिक पदाधिकारियों व ग्राम प्रमुखों से पूछा तो कुछ लोगों ने अपने समाज के प्रमुख चेहरों का नाम गिनाया तो अधिकांश ने दलगत चेहरे पर हामी भरी। तो वहीं कुछ ग्रामीणों व समर्थकों ने भाजपा से वर्तमान विधायक अजय चंद्राकर, मालक राम साहू, निरंजन सिन्हा, रघुनंदन साहू का नाम लिया। पान ठेलों, होटलों, एवं कुछ गांवों के चौक में गप्पी मार रहे लोगो से कांग्रेस पार्टी से जब नाम पूछा गया तो अधिकांश लोगों ने नीलम चंद्राकर, तपन चंद्राकर, शारदा साहू, तारणी चंद्राकर, प्रमोद साहू, देवव्रत साहू, लक्ष्मीकांता साहू, भारत नाहर का नाम लिया।
साहू समाज की लंबी लिस्ट, दाऊ को लेकर संशय
जब हम कुरुद शहर के लोगों की मन की बात जानने की कोशिश करने लगे तो यहां लोगों ने मजाकिया अंदाज में द्विअर्थी बात कर किसी व्यक्ति विशेष का नाम न लेकर उनके सरनेम से अपनी पसंद बताया। कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस बार कांग्रेस-भाजपा दोनों से साहू समाज से टिकट मिलने की बात कही, तो आम लोगो ने दोनों ही पार्टियों से इस बार दाऊ को ही टिकट मिलने की बात कही। साहू तो समझ में आ गया जब दाऊ को लेकर बात हुई तो स्पष्ट करते हुए कहा कि यहाँ कुर्मी लोगों को दाऊ कहा जाता है। ऐसे में यहां फिलहाल भाजपा से एक दाऊ अजय चंद्राकर का नाम आ रहा है बांकी कांग्रेस से नीलम, तपन व तारिणी के साथ तीनो दाऊ हैं, तो फिर किस दाऊ को टिकट मिलेगा यह संशय का विषय है। बरहाल जो भी हो दोनों पार्टी के आलाकमान किस दाऊ या साहू को अपना प्रत्याशी घोषित करती है आने वाले दिनों में पता चल पायेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS