साहू समाज ने की एकरूपता पर बात, खैरागढ़ में आयोजित हुआ दिवाली मिलन व सम्मान समारोह

साहू समाज ने की एकरूपता पर बात, खैरागढ़ में आयोजित हुआ दिवाली मिलन व सम्मान समारोह
X
समाज में टकराव से बचने के लिए एकरूपता का होना जरूरी है। साहू समाज का सांगठनिग ढांचा ऐसा हो कि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का हित भी प्रभावित न हो, बल्कि वह समान रूप से लाभान्वित हो सके। यह बातें खैरागढ़ तहसील साहू संघ के दीपावली मिलन व सम्मान समारोह में कही गई। पढ़िए पूरी खबर-

खैरागढ़ (राजनांदगांव)। खैरागढ़ के सोनेसरार स्थित साहू भवन में तहसील साहू संघ खैरागढ़ द्वारा आयोजित दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिला साहू संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष कमलकिशोर साहू ने कहा कि समाज में एकरूपता का होना जरूरी है. जिस समाज में एकरूपता होती है, वहां टकराव पैदा नहीं होता। संगठन का ढांचा ऐसा तैयार होना चाहिए कि लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। स्वागत भाषण में तहसील साहू संघ के अध्यक्ष घम्मन साहू ने अपने कार्यकाल का जिक्र किया।

कार्यक्रम में ग्रामीण इकाई के सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष, सचिव और समाज के ग्राम पटेलों को शॉल व मोमेंटो से सम्मानित किया गया। वहीं बुजुर्गों का भी सम्मान शॉल व मोमेंटो से किया गया। सर्वश्रेष्ठ मंडल अध्यक्ष का अवार्ड करमतरा मंडल के अध्यक्ष नुनकरन साहू को दिया गया। इस अवसर पर तहसील साहू संघ के अध्यक्ष घम्मन साहू, कार्यकारी अध्यक्ष यदु कुमार साहू, महामंत्री बिशेसर साहू, परमानंद साहू, अमर सिंह साहू, भगत साहू, पद्मा साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

Tags

Next Story