बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आएंगे राजधानी, 17 जनवरी से होगी रामकथा

बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आएंगे राजधानी, 17 जनवरी से होगी रामकथा
X
बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध संत आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 9 दिवसीय श्रीरामकथा वाचन के लिए राजधानी आएंगे। 17 जनवरी से 25 जनवरी तक गुढ़ियारी के दही हांडी मैदान में रामकथा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति की पहली बैठक रविवार को हुई।

बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध संत आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 9 दिवसीय श्रीरामकथा वाचन के लिए राजधानी आएंगे। 17 जनवरी से 25 जनवरी तक गुढ़ियारी के दही हांडी मैदान में रामकथा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति की पहली बैठक रविवार को हुई।

सीहोर वाले मशहूर कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण का आनंद उठाने के बाद प्रदेश की राजधानी में अब बागेश्वर धाम के जाने-माने रामकथा वाचक संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी संगीत मंडली के साथ गुढ़ियारी में 17 जनवरी को पधार रहे हैं। 9 दिनों तक उनके मुखारविंद से सत्संग प्रेमियों को संगीतमय रामकथा सुनने को मिलेगी। रामकथा का आयोजन ओमप्रकाश पप्पू मिश्रा परिवार एवं सहयोगी हनुमान मंदिर ट्रस्ट समिति गुढ़ियारी द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति की रविवार को पहली बैठक हनुमान मंदिर में रखी गई, जिसमें तैयारी व्यवस्था एवं कार्यक्रम के सुचारू आयोजन के लिए सुझाव दिए गए।

बैठक में ये रहे शामिल

मुख्य आयोजक ओमप्रकाश मिश्रा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, रतनलाल गोयल, शैलेंद्र दुग्गड़, बसंत अग्रवाल, महेश शर्मा, सुनील बाजारी, विजय जडेजा, मनीष तिवारी, अरविंद ओझा, नितिन कुमार झा, शरद शर्मा, संतोष सेन, सत्यनारायण जोशी, राकेश दुग्गड़, सुनील ओझा, संजय मिश्रा, रवि पाठक, सुंदर जोगी, अरूण शर्मा, बसंत राठी, संजय मित्तल, अभिषेक दुग्गड़ सहित विभिन्न मंदिर समितियों के प्रमुखजन एवं विभिन्न समाज के प्रमुख उपस्थित रहे।

Tags

Next Story