चश्मा सेंटर के नाम पर हुक्का की बिक्री : बेल्ट, चश्मा और टोपी की आड़ में हुक्का सामग्री बेचते पकड़ा गया युवक

चश्मा सेंटर के नाम पर हुक्का की बिक्री : बेल्ट, चश्मा और टोपी की आड़ में हुक्का सामग्री बेचते पकड़ा गया युवक
X
राज्य में हुक्का पिलाने और सामग्री बेचने के प्रतिबंध के बावजूद दुकान संचालक रजा चांगल बेल्ट, चश्मा और टोपी की आड़ में चोरी छिपे हुक्का सामग्री बेच रहा था।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बांसटाल इलाके में मुस्कान बेल्ट एंड चश्मा सेंटर पर पुलिस ने दबिश देकर हुक्का सामग्री बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया है। राज्य में हुक्का पिलाने और सामग्री बेचने के प्रतिबंध के बावजूद दुकान संचालक रजा चांगल बेल्ट, चश्मा और टोपी की आड़ में चोरी छिपे हुक्का सामग्री बेच रहा था। गोलबाजार थाना पुलिस ने दबिश देकर आरोपी रजा चांगल को पकड़ लिया है।

फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस की दबिश

वहीं फर्जी कॉल सेंटर पर भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 25 लाख रुपए से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया है। गिरोह के 5 से ज्यादा आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। इस मामले में शनिवार देर शाम तक पुलिस खुलासा कर सकती है।

Tags

Next Story